महाकुंभ में लगा दुनिया का सबसे बड़ा जाम, प्रयागराज से लेकर एमपी बॉर्डर तक फंसे लोग, 72 घंटों से रेंग रही गाड़ियां
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
* यूपी के प्रयागराज महाकुंभ 2025 में जहां दुनिया की सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक बन गया है।
* वहीं, इस महाकुंभ में कई और रिकॉर्ड भी कायम कर लिए हैं. ऐसे ही महाकुंभ ने महाजाम का रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि प्रयागराज इन दिनों दुनिया के सबसे ज्यादा जाम वाले शहरों में एक बन गया है. जहां 1-2 घंटे नहीं, बल्कि पिछले 72 घंटे से चारों तरफ भीषण जाम देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े
बीरेन सिंह का त्यागपत्र कोर्ट और जनता के दबाव का असर है-राहुल गांधी
गया के हथियार तस्कर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
मणिपुर के सीएम ने क्यों दिया त्यागपत्र ?
घर में दिनभर ‘खटपट’, शाम होते ही सब हो जाते ‘शांत’, कमरे में झांककर देखी पुलिस तो हो गई हैरान
सेवा, संवाद व सहकार का संगम महाकुंभ-2025+
पवित्र महाकुंभ में शरारती तत्वों की नापाक डिजिटल हरकतें
बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की होती महत्ती भूमिका-राहुल तिवारी