दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम का हुआ विकास, महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं इस्तेमाल

दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम का हुआ विकास, महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं इस्तेमाल

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मलेशिया के एक प्रसूतिशास्त्री (Gynaecologist) ने कहा है कि उन्होंने दुनिया का पहला यूनिसेक्स कंडोम विकसित किया है। प्रसूतिशास्त्री ने कहा है कि इस कंडोम का इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों ही कर सकते हैं।

 

उनके मुताबिक यह कंडोम मेडिकल ग्रेड मटेरियल से बना है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर चोट या घाव की ड्रेसिंग के लिए किया जाता है। पुरुष और महिलाओं द्वारा इस्तेमाल किये जा सकने वाले इस कंडोम का नाम ‘वंडालीफ यूनिसेक्स कंडोम’ है। इसके अविष्कारकों का मानना है कि इससे लोग अपने सेक्सुअल हेल्थ का ज्यादा ख्याल रख पाएंगे।

मेडिकल सप्लाइज फर्म ट्वीन कैटैलिस्ट की एक गाइनेकोलॉजिस्ट जॉन तांग इंग चिन ने कहा कि यह आम कंडोम की तरह ही है और इसमें चिपकने वाली कवर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि कंडोम के सिर्फ एक तरफ चिपकने वाली कवर है। यानी इसे पलट कर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ‘वंडालीफ यूनिसेक्श कंडोम’ के हर पैकेट में 2 कंडोम होंगे। इसकी कीमत 14.99 रिंगिट यानी 271 रुपए होगी।

 

तांग ने बताया कि इस कंडोम को बनाने के लिए polyurethane का इस्तेमाल किया गया है। इसका ज्यातर इस्तेमाल घाव की ड्रेसिंग के लिए किया जाता है। यह लचीला, मजबूत और वाटरप्रूफ होता है। इसे बनाने वालों के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने वालों को ऐसा लगता ही नहीं कि उन्होंने इसे पहन रखा है। तांग ने बताया कि इस कंडोम को बनाने के बाद कई राउंड के क्लिनिकल रिसर्च और टेस्टिंग से इसे गुजारा गया।

तांग ने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल के जो परिणाम आए हैं उनके अध्ययन से ऐसा लगता है कि यह कंडोम अनचाहे प्रेग्नेंसी को रोकने और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजिसेस को भी रोकने में असरदार साबित होगी।

 

 

यह भी पढ़े

 भारत की महान पुत्री ‘भगिनी निवेदिता’   

सीवान में गोली मारकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

नटवरलाल को  दो राज्‍यों की पुलिस ने मुजफ्फरपुर में  किया गिरफ्तार

यूपी सरकार ने भारी संख्‍या में आईएएस आईपीएस अधिकारियों को किया स्‍थानांतरित

Raghunathpur:फुलवरिया मुखिया डॉ•मीना कुमारी ने क्षतिग्रस्त बिजली के खम्भे को बदलने के लिए बिजली विभाग को लिखा पत्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!