सोमवार के दिन भगवान शिव की उपासना को विशेष फलदायी माना गया हैं.
सावन मास की विशेष महत्व को जाने पंडित उमादत्त पाण्डेय से
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
श्रावण मास यानि सावन का महीना, सावन के महीने का इंतजार शिव भक्तों को वर्षभर रहता है। शिवभक्तों के लिए सावन का महीना विशेष माना गया है। सावन का महीना 25 जुलाई 2021 कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर 22 अगस्त 2021 पूर्णिमा तिथि को समापन होगा। इस पूर्णिमा की तिथि को श्रावणी पूर्णिमा भी कहा जाता है। सावन मास में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है,
पौराणिक मान्यता है कि सावन के सोमवार में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में आने वाली सभी बाधाएं व परेशानियां दूर होती है।
पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021
सावन के महीने का विशेष महत्व बताया गया है। मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना के लिए सावन मास सर्वश्रेष्ठ है। सावन में सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना को विशेष फलदायी माना गया है। सावन मास में ही कावड़ यात्रा का आयोजन होता है साथ ही सावन में सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक नवग्रहों का दोष दूर करता है।
- यह भी पढ़े…..
- अन्नया ने सीबीएसई में ग्रेड ए लाकर जिले में परचम लहराई.
- बिहार का एक गांव जो 43 बार बाढ़ में बहा और फिर बसा, लेकिन कम नहीं हुआ ग्रामीणों का हौसला.
- इस्तीफा देते हुए भावुक हुए बीएस येदियुरप्पा,अब कौन होगा अगला सीएम.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कारगिल के वीर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि.