शारदीय नवरात्रि के नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की हुई पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा मे मंगलवार को माता के नौवें रूप यानी की माता सिद्धिदात्री की पूजा की गई l जिसको लेकर सभी मंदिरों में श्रद्धालु भक्त माता के नवे रूप के दर्शन को लेकर काफी संख्या में पहुंचे ।
हालांकि मंगलवार को सुबह से ही मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया था और सुबह से ही रुक रुक कर वर्षा हो रही थी इसके बावजूद श्रद्धालु भक्त काफी संख्या में माता के नवम रूप की पूजा एवं हवन करते नजर आए ।
इसी बीच हम आज आपको छपरा के अमनौर प्रखंड के घोसी छपरा गांव के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताते हैं जहां मंदिर के बीच में मां दुर्गा की प्रतिमा तो उनके दोनों तरफ सातों बहन एवं भैरव बाबा विराजमान है इस मंदिर की विशेषता यह है कि जो भी भक्त इस मंदिर
में अपनी मन्नत मांगने आते हैं तो उनकी मन्नते पूरी होती है यहां पर भक्तों के द्वारा सुबह शाम माता की आरती की जाती है जिससे यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है।
यह भी पढ़े
राज्य निर्वाचन आयोग ने हाई कोर्ट के आदेश पर नगर निकाय के दोनों चरण के मतदान को किया स्थगित
उच्चकों ने सिंह मार्केट से उड़ायी अपाची बाइक
सीवान में दो कारों के बीच भीषण टक्कर:हादसे में 8 से अधिक लोग जख्मी
आज के ही दिन संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में पहला संबोधन वाजपेयी जी ने दिया था
रघुनाथपुर:प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने जाकर झुकाया शीश
जब ‘अंडरगार्मेंट’ वाले बयान पर मचा था बवाल
पति जेल गया तो दूसरे से फंस गई, बेटे को पता चला तो……