मशरक प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति से की गई मां सरस्वती की पूजा-अर्चना
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में शनिवार को बसंत पंचमी को लेकर बाजारों पर काफी चहल-पहल देखी गयी ।प्रायः सभी पूजा समितियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना किया। सदस्यों ने पूजा समाग्री खरीदने के साथ पूजा पंडालों को सजाने व सवारने के साथ विभिन्न प्रकार के लाईट से सजाने में जुटे रहे।
माँ शारदे की जयकारे से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना हुआ है।हालांकि कोविड प्रोटोकॉल के तहत पुलिस-प्रशासन भी सख्त दिखी। जिसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है।जिसके तहत डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।साथ ही समितियों द्वारा पूजा स्थल पर भीड़-भाड़ नही लगाने का निर्देश दिया गया है।
वही आदेशो की अवहेलना करने वाले समितियों को चिन्हित कर करवाई करने के लिये भी टीम गठित की गई है। वही शिव भवानी कोल्ड स्टोरेज में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने पुजा अर्चना कर उपस्थित लोगों को प्रसाद दिया।वही डुमरसन में कैरियर कोचिंग के संस्थापक अकबर अली, सहयोगी बिनोद कुमार दुबे,कोचिंग के शिक्षक आचार्य निराज मिश्रा द्वारा पूजा-अर्चना कराया गया।
मौके पर कोचिंग के गणित शिक्षक निर्मल कुमार सोनी, विज्ञान के शिक्षक निशांत श्रीवास्तव, पप्पू कुमार ओमप्रकाश यादव, जाफ़र अली खान, विकाश कुमार और स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
मोदी ने किया संत रामानुजाचार्य की प्रतिमा का अनावरण.
कोविड-19 संक्रमित बच्चों का उपचार प्रबंधन है जरूरी
ठंड में बच्चे, बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता
छुट्टे पैसे नहीं तो मनी ट्रांसफर ही कर दो बाबू–डिजिटल भिखारी.
75 करोड़ सूर्य नमस्कार संकल्प कार्यक्रम प्रतिदिन जारी‚ 07 फरवरी को होगा समापन