बसंतपुर पुरानी बाजार में बिरला मंदिर के स्वरूप का बन रहा पूजा पंडाल  

बसंतपुर पुरानी बाजार में बिरला मंदिर के स्वरूप का बन रहा पूजा पंडाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बसंतपुरप्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्र के
अवसर पर मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं
की प्रतिमा स्थापन को ले, भव्य पंडालों का निर्माण
कराया जा रहा है, तथा कलाकार प्रतिमाओं तथा
पंडालों को अंतिम रूप देने के लिए युद्ध स्तर पर
कार्य कर रहे है। पंडाल एक से एक बढ़कर बन रहे है ।

प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार में कोलकाता
के बिरला मंदिर के स्वरूप का पंडाल का निर्माण
कराया जा रहा है , जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ
है । पूजा समिति के अध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद
ने बताया कि पंडाल तथा प्रतिमा बनाने का कार्य
एक साथ चल रहा है ।

उन्होंने बताया कि पूजा
समिति के उपाध्यक्ष पप्पू जी , कोषाध्यक्ष
संतोष कुमार सोनी है, तथा सदस्यों में राजेश रस्तोगी,
हरेकृष्ण रस्तोगी, संजय सोनी, अनिलजी तथा
संजय बाबा सामिल है । सदस्यों ने बताया कि मोतिहारी
का भगेरन साह कोलकाता के कारीगर है, वही
पंडाल का निर्माण करा रहे है। टेंट, लाइट वैगरह
स्थानीय टेंटवाले उपलब्ध करा रहे है । पुरानी
बाजार में 75 फीट ऊंचे तथा 30 फिट चौरा पंडाल
बन रहा है ।

 

प्रतिमा तथा पंडाल में लगभग तीन
लाख रुपए की लागत आने की उम्मीद है ।
प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ कलश स्थापन
किया गया, तथा सुबह शाम पूजा, अर्चना, आरती
और प्रसाद वितरण का कार्य चल रहा है । श्रद्धालुओं
की सुविधा के लिए, पॉकेट में प्रसाद , शुद्ध पेय जल
आदि की व्यवस्था की जारही है ।

नवरात्र के शाम पूर्णाहुति के कार्यक्रम के बाद कवारियो को
भोज कराया जाएगा, उसके बाद सार्वजनिक भोज
भी कराया जाएगा । अष्टमी को दीप दान तथा
मां को कई प्रकार के भोग लगाया जाएगा ।
इसमें आचार्य पंडित राजन तिवारी की
अध्यक्षता में पूजा पाठ किया जाएगा। इसमें
सहयोगी के रूप में दुर्गा मंदिर के पुजारी
पंडित सुरेंद्र बाबा पांडेेयआदि  है।

यह भी पढ़े

नगर पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के व्यय का लेखा-जोखा रखने को लेकर कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

जयप्रभा सेतु के चेक पोस्ट पर दर्जनों शराबी गिरफ्तार

जदयू ने निकाला सतर्कता और जागरुकता मार्च

भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं यमुनागढ़ की गढ़देवी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!