Breaking

शतचंडी महा यज्ञ व माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए पूजन शुरू

शतचंडी महा यज्ञ व माँ दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के लिए पूजन शुरू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली ‚ सीवान (बिहार)

दरौली के संत श्री श्री 108 महेश्वर दास जी के सानिध्य में जगत जननी मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा सह प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ के लिए आज नर्वदेश्वर शिव मंदिर स्थित जज्ञशाला के समीप सनातन संस्कृति के प्रहरी/ ध्वजरक्षक श्री हनुमान जी महाराज का धर्म ध्वजा व पूजन कर श्री शतचंडी महायज्ञ का आगाज किया। पूजन स्थल पर कटवार से आए श्री 108 संत प्रेमानंद जी महाराज, संत श्री 108 काशीनाथ जी महाराज की गरिमामय उपस्थिति के अलावा समस्त ग्रामीण वासी, क्षेत्रवासी की उपस्थिति रही। सभी संतो ने बताया की जिस गांव में यज्ञ का अनुष्ठान होता है वहां आपस में समन्वय, तरक्की ,समृद्धि और खुशहाली आती है।

आचार्य श्री चंदन पाण्डेय ने बताया की प्रतिष्ठात्मक श्री शतचंडी महायज्ञ का प्रारंभ माघ शुक्ल पक्ष श्री बसंत पंचमी रोज बुधवार को कलस जल यात्रा से शुरू होकर 22/2 /24 माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी रोज गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।
बता दे कि आज से 5 साल पहले सरयू नदी में गांव की ही मछुआरों के द्वारा मछली मारने के क्रम में जाल में मां दुर्गा की 7 किलो ग्राम की चांदी की मूर्ति जाल में फंसकर प्राप्त हुई। उस मूर्ति को नगर में घुमाकर नर्वदेश्वर शिव मंदिर दुब्बा में ग्रामीणों के सहयोग से रखा गया। जगत जननी मां दुर्गा की असीम कृपा हुई। तब समस्त ग्रामीणों ने प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ अनुष्ठान करने का निर्णय लिया।

संतोष कुमार शर्मा शिक्षक ने बताया कि ऐसा अवसर गांव में 12 वर्षों के बादआया है। 12 वर्ष पूर्व इस मंदिर पर भव्य महायज्ञ हुआ था इससे गांव में खुशी का माहौल है।

विद्यासागर पंडित ने बताया कि नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से पधारे विद्वानों के प्रवचन और मथुरा वृंदावन की रासलीला से गांव गुंजायमान रहेगा इसके लिए संपर्क स्थापित किया जाएगा। इस पुनीत अवसर पर श्री अरविंद पांडेय, रजनीश गोड, बीरबल पंडित, अनूप पंडित, राजेश पांडे, छोटे पांडे, पप्पू पांडेय, रवि राज पांडेय, पारस भक्त, कालिका राम, परमेश्वर पंडित, सोनू पंडित, एवं समस्त ग्रामीण वासी क्षेत्रवासी की उपस्थिति रही।
सत चण्डी महायज्ञ समिति,दुब्बा,मलपुरवा।

यह भी पढ़े

The Kapil Sharma Show के ‘चंदू’ की पत्नी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को देती हैं टक्कर, देखें फोटोज

जुलेखा बानो ने यूजीसी जेआरएफ परीक्षा पास किया

सौरभ यादव मैन ऑफ द सीरीज एवं दिप्तेश सिंह बेस्ट बैट्समैन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!