चैत नवरात्र को लेकर मशरक सिद्धधात्री मंदिर परिसर में पूजा अर्चना शुरू
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौंक अवस्थित मां सिद्धिदात्री मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र के के पहले दिन बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया। मंदिर में घट पूजा एवं कलश स्थापना विधिवत मंत्रोच्चार से की गयी।
मंदिर परिसर में आचार्य पप्पू बाबा ने यजमान रामकुमार रस्तोगी की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोच्चार से पुजा अर्चना की। आचार्य पप्पू बाबा ने बताया कि चैत नवरात्र के दौरान मंदिर में पुजा अर्चना कर भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंदिर में प्रतिदिन तीन बार माता को महाभोग अर्पित करके महाआरती की जाएगी। मौके पर राजेंद्र सिंह मोड़ मालिक मोछू, चंदन रस्तोगी,दीपक सोनी, कृष्णा प्रसाद,राजू कुमार गुप्ता, रमेश प्रसाद समेत अन्य भक्त मौजूद रहे।
30 मार्च को श्री रामनवमी होगी। साथ ही इस बार के नवरात्र में कई महायोग का निर्माण हो रहा है। यह मशरक प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए फलदायी है। इससे सुख, शांति और समृद्धि की वृद्धि होगी। हिंदू धर्म में चैत नवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है। ये नौ दिन आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए शुभ कारक माने जाते हैं।
पुजारी टुन्ना बाबा ने कहा कि चैत नवरात्र के इन नौ दिनों में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। घरों में मां दुर्गा के नाम की अखंड ज्योति प्रज्जवलित की जाती है और कलश स्थापित किया जाता है। नवरात्र में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि का आरंभ होता है।
यह भी पढ़े
शिवप्रसाद सहनी को बिहार उद्यमी संघ द्वारा 10वीं बिहार उद्यमिता सम्मेलन में सम्मानित किया गया
आर्ट्स की परीक्षा में सलोनी व अर्पिता ने बाजी मारी
बिहार राज्य सिनियर महिला फूटबाल टीम के 22 सदस्सीय घोषित टीम में सिवान की आठ बेटियाँ शामील
शिक्षिका के पुत्र आशीष रमन ने इंटर विज्ञान की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक लाया
कलश यात्रा के साथ श्रीराम नवमी महोत्सव महायज्ञ प्रारंभ