जनता मेला में शारदीय नवरात्रि को लेकर माँ दुर्गा पूजन हेतु कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई

जनता मेला में शारदीय नवरात्रि को लेकर माँ दुर्गा पूजन हेतु कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

शारदीय नवरात्रि को लेकर माँ दुर्गा पूजन हेतु कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई. गुरुवार को जनता मेला अमनौर ठाकुरवाड़ी परिसर से गाजेेेबाजे के साथ माता रानी का जय जयकारा करते हुए सैकड़ों श्रद्धालु भक्त पूजा पदयात्रा किया. पदयात्रा पूजा स्थल से अमनौर बाजार होते हुए गोसी अमनौर के रास्ते धोबाही, गुना छपरा ,परशुराम गंडक नदी किनारे पहुंचे.जहां आचार्य कृष्णा उपाध्याय ने मंत्रोउच्चारन के साथ गंगा पूजन कराया.

इसके पश्चात गंगा की मिट्टी निकाली गई,तथा गंगा की पानी कलश में लेकर पूजा स्थल पहुंचे. पदयात्रा के दौरान सभी श्रद्धालु भक्त श्रद्धा पूर्वक माता रानी की जय,जय जगदम्बे,जय भवानी,शेरा वाली माता रानी का,जय जयकारा करते वातावरण को भक्तिमय कर रहे थे. इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप महासेठ ने कहा कि कलश स्थापना को लेकर जलभरी हेतु पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

इस बार मेला का आयोजन भब्यता के साथ होगी,इस मेले में माता रानी के दर्शन के लिए यहा लोग दूर दूर से आते है.जो लोग श्रद्धा पूर्वक माता रानी को याद करते है उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष कुलदीप महासेठ, सचिव दिपक सोनी, संरक्षक विजय शर्मा, मानीकच़द जयसवाल, गोपाल जी, सतीश जायसवाल, राजा साह, शेखर पटेल, विकास जायसवाल, सचिन गुप्ता, प्रीतम गुप्ता, सोनल कुमार, पंकज प्रसून, दिपक कुमार ,रंजीत कुमार, पिंटू प्रियदर्शी, बिरजू कुमार, मुन्ना साह समेत सैकड़ो श्रद्धालु भक्त शामिल थे.

यह भी पढ़े

केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में बयान: मैरिटल रेप को अपराध मानने का विरोध

केंद्र सरकार का सुप्रीम कोर्ट में बयान: मैरिटल रेप को अपराध मानने का विरोध

 दुर्गा पूजा को लेकर चलाया गया सघन बाइक चेकिंग अभियान, 17 हजार का कटा चालान

बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई में मजबूती के साथ सहयोग करने के लिए सारण की जनता को धन्‍यवाद

Leave a Reply

error: Content is protected !!