भगवान शिव एवं भगवान हनुमान का पूजनोत्सव यज्ञ आरम्भ
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के कुशहर गाँव मे सावन की पावन महीने में भगवान शिव एवं भगवान हनुमान का पूजनोत्सव यज्ञ आरम्भ हुआ। यज्ञ के आरम्भ में पूजन हवन एवं आचार्यों ने हनुमान आराधना का कार्यक्रम आरम्भ हुआ। हनुमान आराधना में भगवान हनुमान का चरित्र चित्रण एवं रामचरित्र मानस का सुंदर कांड का वाचन किया गया। आचार्यों ने किष्किंधाकांड से भगवान राम व सुग्रीव की मित्रता व बालिबध का भी चित्रण किया गया।यज्ञ के दौरान व्यवस्थापक पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि आज भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्रावतार का रुद्राभिषेक किया जाएगा तथा गुरुवार व शुक्रवार को भगवान राम का अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। हनुमान आराधना पण्डित रामजी तिवारी, आचार्य चंद्रकांत मिश्र, सहित दर्जन भर आचार्यों ने श्लोक व चौपाइयों का वाचन किया। मौके पर जमींदार प्रसाद, अशोक प्रसाद, बीरेंद्र प्रसाद , गुड्डू कुमार, बबलू कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
बिहार में पिछले 5 वर्षों में 424 नेत्र (कार्निया) का दान और 380 हुए प्रत्यारोपित
जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों मे हुए कार्यक्रम
जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों मे हुए कार्यक्रम