गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि

गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया के श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर समारोह आयोजित कर विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महर्षि वेदव्यास,भारतमाता, ज्ञानदात्री मां सरस्वती के चित्रों पर आचार्यों, अतिथियों और विद्यालय के भैया-बहनों ने पुष्प अर्पित किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने कहा कि महर्षि वेद व्यास जी की जयंती को हम गुरू पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन पावन दिन है। गुरू हमारे जीवन में प्रथम स्थान रखते हैं। सभी गुरू का सम्मान करें और उनके बताए मार्ग पर चलें तभी सफल होंगे। वहीं अतिथि और विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि गुरू और शिष्य के संबंध मधुर होते हैं।

गुरू ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। वहीं विद्या मंदिर संस्कारों के सतत् प्रवाह का केंद्र है। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। भैया-बहनों ने आचार्यों की चरणवंदना की और उनकी आरती उतारी।छात्रों ने अपने गुरूओं के पांव पखारकर और तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी।


विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सभी शिक्षकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अरविंद श्रीवास्तव, अनिल मिश्र, प्राचार्या प्रिंयका जी, कुमारी अनु के अलावा प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह, आचार्य रघुनाथ शरण, अरुण मिश्र, देवनाथ सिंह, ध्रुवजी साह, हीरालाल साह, लालबाबू प्रसाद, मनोज कुमार, सविता सिंह,चिंता देवी,ममता देवी,अर्चना जी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

पटना उच्च न्यायालय ने सीवान रेडक्रॉस की यथास्थिति बनाए रखने का प्रशासन को दिया आदेश

सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्‍कर, अस्‍पताल जाते दम तोड़ा

मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?

महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?

नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?

क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा?

क्या पायलट लाइसेंस प्राप्त करने में ट्रांसजेंडर लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं है?

भारत में प्रजनन दर चिंता का विषय है,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!