जयंती पर देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
राजकीय मध्य विद्यालय बलेथा के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
रविवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 139 वी जयंती राजेंद्र स्मृति मंच के तत्वाधान में राजेंद्र उद्यान स्थित देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भव्य ढंग प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाई गई ।
इस अवसर पर देशरत्न डा ० राजेंद्र स्मृति मंच के संयोजक रविरंजन श्रीवास्तव ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद जी सादगी के मिसाल थे प्रशासन द्वारा इस स्थल का सौंदर्यकरण करने पर बहुत बहुत बधाई प्रशासन को दी ।महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव कौशलेंद्र प्रताप ने कहा कि की डॉक्टर राजेंद्र बाबू का जीवन आज के युवाओं के लिए काफी प्रेरणादाई है राजेंद्र बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी थे ।
भारतीय युवा जन जागरण सेवा संस्थान के संयोजक एवं पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता ने कहा कि राजेंद्र बाबू सिवान से चलकर और देश के नेता बने एवं राष्ट्रपति भी बने युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिएऔर सिवान के लोगों को उन पर गर्व होना चाहिए ।
राजेंद्र बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में भारत स्काउट गाइड के मुख्य जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ,डॉ अमित कुमार ,अखिलेश्वर श्रीवास्तव, भारत भूषण पाण्डेय विनोद कुमार श्रीवास्तव ,निलेश वर्मा नील मनोज कुमार गुप्ता बामदेव वर्मा ,विकास शाह ,राकेश सहाय ,प्रोफेसर विकास आनंदऔर राकेश श्रीवास्तव इत्यादि ।
राजकीय मध्य विद्यालय बलेथा के बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत के सर्वप्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न, देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती सह सीवान जिला स्थापना दिवस पर राजकीय मध्य विद्यालय बलेथा में प्रभातफेरी निकाली गई।
इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा राजेंद्र बाबू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार ने छात्रों से राजेन्द्र बाबू से सीखने तथा उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की। इसके साथ ही महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की जन्म जयंती पर अमित कुमार ने उन्हें सादर नमन किया।
विद्यालय के शिक्षक नंदा गिरि, शैलेन्द्र पाण्डेय, खुर्शीद अनवर आदि ने भी राजेन्द्र बाबू के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
्
यह भी पढ़े
राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर द्वारा की कार्रवाई
रेल पुलिस द्वारा माता-पिता से बिछड़ी बच्ची को किया गया बरामद
बाइक व मोबाइल लूट का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
बाइक व मोबाइल लूट का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
पुलिस ने किया 48 घंटे में गृहभेदन की घटना का उद्भेदन, चोरी गए सामान के साथ एक गिरफ्तार
खुसरूपुर में युवक की गला काटकर हत्या करने का प्रयास, ट्रेन से अपने घर जा रहा था
पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद
सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी