*वाराणसी में स्वामीनाथ अखाड़े पर पहलवान लड़के और लड़कियों ने दिखाया दमखम*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / नाग पंचमी पर तुलसी घाट स्थित स्वामीनाथ अखाड़े पर लड़के और लड़कियों ने दमखम दिखाया। परंपरा के अनुसार काशी में नाग पंचमी पर अखाड़ों पर कुश्ती एवं दंगल का आयोजन होता है इसी के तहत तुलसी घाट स्थित स्वामीनाथ अखाड़े पर यहां सीख रहे पहलवानों ने प्रदर्शन किया। कुश्ती एवं दंगल का प्रदर्शन किया ।अखाड़े पर सीख रहे लड़के और लड़कियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए जोड़ी गदा दंगल कुश्ती में अपना दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया । इसके पूर्व स्वामीनाथ अखाड़े के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने हनुमान जी का पूजन अर्चन कल पहलवानों को आशीर्वाद दिया और प्रदर्शन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने कहा कि नाग पंचमी जो पहलवान यहां पर सीख रहे हैं उनके द्वारा अपने गुरु की देखरेख में नाग पंचमी पर हनुमान जी के समक्ष अपनी कला का प्रदर्शन कार उनसे आशीर्वाद लेते हैं। खुशी की बात है कि लड़कों के साथ अब लड़कियां भी पहलवानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। पहलवान लड़कियों में खुशी ऋतुराज ज्योति पूनम आदि ने शानदार प्रदर्शन किया वही पहलवान लड़कों मनोज सुरेश गोपाल आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पहलवान राम सुंदर यादव, मेवा पहलवान, रामधनी पहलवान, पहलवान मनोज यादव, विश्वनाथ यादव,रामयश मिश्र ,रमेश यादव, मटरू पहलवान, स्वर्ण प्रसाद चतुर्वेदी, आदि उपस्थित थे ।भवदीय