पीपल के पत्ते पर लिख दें ये नाम, फिर देखें चमत्कार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
हिंदू धर्म में देवी-देवताओं से जुड़ी कई मान्यताएं हैं. इसके अलावा हिंदू धर्म में प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और स्नेह के चलते पेड़-पौधों को भी महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है. आपने पीपल के पेड़ से जुड़ी बहुत सी मान्यताओं के बारे में सुना होगा. हिन्दू धर्म में पीपल का पेड़ धार्मिक मान्यता रखता है. इसके साथ कुछ ऐसे उपाए भी जुड़े हुए हैं जिन्हें करने से धन से जुड़ी समस्याएं भी खत्म होती हैं. ऐ
सी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवतों का वास होता है. इसलिए इससे जुड़ा यदि कोई उपाय किया जाए तो उसमें सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं पीपल के पेड़ से जुड़े कुछ उपायों के बारे में.
पीपल के पत्ते पर ये लिखें
मंगलवार या शनिवार को पीपल का एक पत्ता तोड़ कर उसे गंगाजल से धो लें. उसके बाद हल्दी और दही से उसके ऊपर अपनी अनामिका उंगली से “हीं” लिख दें और इसे दीप दिखाकर अपने पर्स में रख लें. हर शनिवार को एक नया पत्ता लेकर इस विधि को दोहराएं और पुराने पत्ते को किसी पवित्र जगह पर छोड़ दें. ऐसा करने से आपके जीवन में आने वाली हर परेशानी दूर होगी और धन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी.
पीपल के 11 पत्ते लें
पीपल के पेड़ के 11 पत्ते लेकर इन्हे साफ जल से धो लें. ध्यान रखें कि यह पत्ते टूटे-फूटे ना हों. इन पत्तों पर कुमकुम, अष्टगंध या चन्दन मिलाकर श्री राम का नाम लिखें और नाम लिखते समय हनुमान चालीसा का पाठ करें. इसके बाद इन पत्तों की माला बनाकर इन्हें मंदिर में हनुमान जी को अर्पित करें. हनुमान जी की कृपा से आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे.
लगाएं पीपल का पेड़
हिन्दू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जो व्यक्ति पीपल का पेड़ लगाता है, उसे कभी धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता. साथ ही पीपल के पेड़ को प्रीतिदिन जल देना चाहिए. यह भी मान्यता है कि जैसे-जैसे पीपल का पेड़ बड़ा होता है वैसे-वैसे घर की सुख-समृद्धि बढ़ती जाती है.
शिवलिंग की पूजा करें
पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापना का भी विशेष महत्व है. ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ के नीचे बने शिवलिंग की जो भी व्यक्ति नियमित रूप से पूजा करता है उसके जीवन की सभी समस्याएं समाप्त होती हैं.
यह भी पढ़े
हनुमान जन्मोत्सव पर करें पंचमुखी हनुमान की पूजा, पूरी होंगी आपकी 5 मनोकामनाएं
आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले की तबीयत हुई खराब, दुबई के अस्पताल में चल रहा इलाज
15 अप्रैल ? विश्व कला दिवस पर विशेष