मुंशी प्रेमचंद की १४२वीं जयंती पर सिवान मे जुटेंगे साहित्यकार एवं कवि

मुंशी प्रेमचंद की १४२वीं जयंती पर सिवान मे जुटेंगे साहित्यकार एवं कवि
मुंशी प्रेमचंद जयंती आयोजन समिति की आज सिवान में बैठक की गई।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सुबाष शर्मा, सीवान (बिहार):


विश्व भोजपुरी परिषद नई दिल्ली एवं सिवान हिंदी साहित्य सम्मेलन जिला इकाई के संयुक्तत्वाधान में हिंदी धरातल पर कथा सम्राट-उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद ‘धनपत राय’ की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह दिनांक 31 जुलाई 2022 को सिवान ( बिहार ) के जिला परिषद् सभागार में कविता पाठ एवं अपनी रचना धर्मिता से हिंदी साहित्य को समृद्ध करने वाले साहित्यकार एवं समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने हेतु आयोजन समिति की बैठक में आज यह निर्णय लिया गया ।

आयोजन में वक्ता के रूप में डॉ गुरूचरण सिंह गुरु सासाराम, डॉ जनार्दन सिंह, संपादक भोजपुरिया अमन, डॉ नीलाम्बर त्रिपाठी गोरखपुर, डॉ कमल किशोर कमल पटना, डॉ उमेश कुमार पटेल श्रीश आकाशवाणी गोरखपुर एवं आमंत्रित कवियों में डॉ• गोरख प्रसाद मस्ताना बेतिया, स्वराक्षी स्वरा खगड़िया, सुभाष यादव गोरखपुर, लता प्राशर पटना, इफ्तखार अहसन, बांका,परवाना शिवानी सिवान,श्रवण कुमार शाह वीरगंज नेपाल, डॉ कन्हैया लाल गुप्त किशन, भाटपार रानी, देवरिया इत्यादि साहित्यकार सम्मिलित होंगे।

आयोजन समिति ने उक्त बिंदुओं पर व्यापक चर्चा कर विचार विमर्श किया।
बैठक में श्रीमती संगीता यादव,अध्यक्ष जिला परिषद सिवान,राजन कुमार, डॉ मन्नू राय, डॉ कन्हैया लाल गुप्त “किशन”, वसी अहमद गौसी,संजय कुमार यादव, विक्रांत कुमार ठाकुर, श्रीनिवास चौधरी, मुकेश राजभर,उदय नारायण सिंह सम्यक, अमित कुमार,लल्लन यादव, विकास सिंह,अजय कुमार,नसीम अख्तर अंसारी, दीपक कुमार त्रिपाठी, ओमप्रकाश प्रसाद, मोहित शर्मा,सुभाष राम,राकेश यादव,अवधेश माली,सद्दाम हुसैन,दीपक कुमार प्रसाद,सुधाकर मणि त्रिपाठी, आदि ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े

नाबालिग को रेप के बाद जबरन पिलाया तेजाब, हालत गंभीर.

घर पर सो रहे स्थानीय नेता के पिता की गोली मारकर हत्या

ट्रेन के इंजनों में शौचालयों की कमी के कारण महिला ट्रेन चालकों को होती हैं परेशानियां

विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा, जगदीश धनखड़ से है सीधा मुकाबला

मशरक में विद्युत चोरी से जलाने और राजस्व चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!