मशरक सीएचसी में एक सप्ताह से नहीं हो रहा एक्स-रे, मरीज परेशान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के आम से खास लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में सीएचसी लगातार फेल चल रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में एक सप्ताह से लगी एक्सरे मशीन से एक भी एक्सरे नहीं हुआ। मरीजों लोगों को निजी सेंटरों से एक्सरे करवाना पड़ रहा है।मशरक सीएचसी की यह स्थिति है।कि यहां के मरीज कई सरकारी सुविधाओं से वंचित है। सीएचसी में पिछ्ले महीने शुरू की गई एक्स-रे सेवा लो वोल्टेज और टेक्निकल फाल्ट के अभाव में पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ी है। बता दें कि अभी तक सीएचसी में एक्सरे चालू होने से मरीजों को नि:शुल्क जांच की सुविधा मिल रही थी। यहां पर कोई हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में चिकित्सक है, जो मरीजों का उपचार कर रहे है। जिसका लाभ भी मरीजों को मिल रहा है।पर एक्स-रे सेवा ठप्प रहने से मरीजों को बाहर से जांच कराने में 300 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। कई गरीब मरीज हैं जो कि निजी केंद्रों पर जांच कराने में सक्षम नहीं हैं, फिर भी इलाज मजबूरी है। मामूली फाल्ट में एक्सरे का संचालन बंद कर दिया है। मशीनें जस की तस सीएचसी में खड़ी हैं। उनका उपयोग नहीं हो रहा है और मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है। मामले में एक्स-रे टेक्निशियन बिनोद राम ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। मौके पर प्रखंड राजद महासचिव व पूर्व मुखिया बच्चा लाल साह ने कहा कि एक्स-रे एक सप्ताह से ठप्प पड़ा है और कोई भी संबंधित अधिकारी ध्यान नही दे रहा है।मरीज परेशान हैं।
यह भी पढ़े
क्या है पेगासस का जासूसी जाल, इस तरह लगाता है सेंध?
असामाजिक तत्व के भय से पीड़ित परिवार अस्पताल से नही जा रहे घर
भगवानपुर हाट की खबरें ः बकरीद को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को थानाध्यक्ष ने किया भ्रमण