मशरक सीएचसी में एक्सरे सेवा दो महीने से बाधित,आम मरीज परेशान

मशरक सीएचसी में एक्सरे सेवा दो महीने से बाधित,आम मरीज परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


सारण जिले के मशरक सीएचसी में रोगियों के इलाज की व्यवस्था फिसड्डी होने में एक्सरे ,अल्ट्रासाउंड एवं विभिन्न जाच की सुविधा नही होना भी सहायक सिद्ध हो रहा है। सारण के सुदूर तीन जिला के सीमा पर अवस्थित मशरक में सरकारी स्वास्थ सेवा कागज तक सिमट कर रह गयी है। तभी तो पिछ्ले दो महीने से लाखों रुपए का लगा नया एक्सरे मशीन दिखावे की वस्तु बनकर रह गई है।

एक्सरे मशीन मे खराबी होने के कारण एक्सरे सेवा बन्द पड़ी है आपकों बता दें की 6 माह पूर्व अस्पताल परिसर मेंआउटसोर्सिंग के द्वारा एक्सरे चलाया जाता था तब तक सेवाएं सुदृढ़ थी लेकिन जब से सेवाएं पूर्णतः सरकारी सिस्टम में आई तो एक्सरे सेवा हमेशा के लिए बाधित हो गई है।वही प्रतिदिन सैकड़ों मरीज अस्पताल के इमरजेंसी एवं आउटडोर में दिखाने के बाद एक्सरे के लिए निजी क्लिनिक में भारी भरकम रकम देने को विवश होते है।

प्रभारी डाक्टर गोपाल कृष्ण ने बताया कि लो वोल्टेज एवं पावर समस्या रहती है जिससे काम बाधित रहता है । हम जिले मे इसकी जानकारी दी है तो वहां से बोला गया है कि दो दिन के अंदर कोई इंजीनियर जा कर देख लेगा कि क्या परेशानी हो रहा है।

इधर रोगी कल्याण समिति के सदस्य राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हम रोगी को रोज लौटते हुए देखे तो कल सीएस छपरा और जिला कार्यक्रम छपरा को सूचना दी है व जिसे एक्सरे मशीन ठीक कराने के लिए चिकित्सा प्रभारी को कहा गया है ।

यह भी पढ़े

मुसलमानों के लिए भारत, हिंदू और मोदी ही बेहतर–शाहनवाज हुसैन.

मशरक में शादी समारोह में आई बोलेरो चोरी, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी

कुख्यात कैदखाना, जहां हिटलर ने 60लाख यहूदियों को उतारा मौत के घाट,कैसे?

Raghunathpur:बिजली बिल बकाएदारों के घर-घर जाकर अधिकारियों ने किया बिल जमा करने को प्रेरित

Leave a Reply

error: Content is protected !!