ऐप पर पढ़ें
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने इनोवेशंस के मामले में ऐपल और सैमसंग को कड़ी टक्कर दी है और अब इसका सबसे तगड़ा स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने ट्विटर पर अपने इस स्मार्टफोन का लॉन्च कन्फर्म किया है और दावा किया है कि इस फोन के साथ यूजर्स को सबसे शानदार मोबाइल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलेगा। अल्ट्रा-प्रीमियम फोन होने की स्थिति में फोन में टॉप-एंड प्रोसेसर और बाकी हाई-एंड फीचर्स मिल सकते हैं। लीक्स और अफवाहों में इस फोन के कई स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ गए हैं।
Xiaomi 13 Ultra में Leica वाला कैमरा सेटअप मिलेगा और कंपनी का फ्लैगशिप फोन होने के चलते इससे धांसू कैमरा परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद की जाती है क्योंकि कंपनी के पिछले Xioami 12S Ultra ने कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में सबको प्रभावित किया था। हालांकि, इस डिवाइस को मार्केट में उतारा ही नहीं गया और कंपनी ने इसे केवल अपनी होम-कंट्री में शोकेस किया था। सामने आया है कि Xiaomi 13 Ultra को भारतीय मार्केट में भी उतारा जाएगा और यह डिवाइस अन्य ब्रैंड्स के महंगे फोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।
वाह! केवल 6,299 में शाओमी का धांसू फोन, पहली बार सबसे सस्ते में खरीदने का मौका
इसी महीने लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Xiaomi 13 Ultra को इसी महीने लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। साथ ही इसे भारत में भी इसी महीने लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इससे जुड़ी जानकारी भी सामने नहीं आई है। कंपनी ने हाल ही में अपना Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन पेश किया है, जिसे दमदार परफॉर्मेंस के अलावा कैमरा क्वॉलिटी के लिए भी खूब तारीफें मिली हैं। फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में तीन 50MP सेंसर्स मिलते हैं और नए Xiaomi 13 Ultra में चार 50MP कैमरा लेंस मिल सकते हैं।
ऐसा होगा नए Xiaomi 13 Ultra का कैमरा
टिप्सटर योगेश ब्रार ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि Xiaomi 13 Ultra के रियर कैमरा मॉड्यूल में 50MP स्टैंडर्ड सेंसर के अलावा 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस और 50MP ही जूम लेंस मिलेगा। कंपनी के पिछले Xiaomi 13 Pro फोन भी ऐसा ही कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन जूम-फोकस्ड कैमरा सेंसर नहीं मिलता। हालांकि, जूम सेटअप से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा वाला Xiaomi फोन अब 15,000 रुपये से कम में, AMOLED डिस्प्ले और 33W फास्ट चार्जिंग
Xiaomi 13 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशंस
नए शाओमी स्मार्टफोन Xiaomi 13 Ultra में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। लीक्स की मानें तो इस फोन में 4900mAh क्षमता वाली बैटरी 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। Xiaomi 13 Ultra में 6.7 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले LTPO टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ मिल सकता है। 120Hz रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले वाला यह फोन कई रैम और स्टोरेज वेरियंट्स में मार्केट का हिस्सा बन सकता है।