ऐप पर पढ़ें
25 हजार रुपये रेंज में तगड़े फीचर वाला फोन लेना चाह रहे हैं, तो शाओमी (Xiaomi) की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपके लिए धमाकेदार ऑफर है। इस ऑफर में आप Redmi K50i 5G हैंडसेट को 13 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 35,999 रुपये है। कंपनी यह फोन 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये में ऑफर कर रही है। अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है, तो इस फोन पर आपको 3 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट 13 हजार रुपये तक का हो जाता है। कंपनी इस फोन के साथ यूजर्स को एक्सक्लूसिव चेकआउट गिफ्ट भी दे रही है। साथ ही उस फोन पर 3,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
रेडमी K50i 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2460×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का लिक्विड FFS डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी विजन भी दे रही है। फोन में आपको डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिलेगा। रेडमी का यह फोन 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
आ गए कम कीमत वाले दो जबर्दस्त प्रीपेड प्लान, मिलेगा 60GB डेटा, सोनी लिव भी फ्री
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में आपको 5080mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 67 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.3 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।