अध्यात्म व विज्ञान का अद्भुत संगम है यज्ञ
यज्ञ प्रदक्षिणा दीर्घायु व आरोग्य जीवन के लिए वरदान : लक्ष्मी निधि
मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए युवाओं ने की लगातार 24 घंटे यज्ञशाला की परिक्रमा
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के ओझा के बढ़ेया गांव में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में पूजा-अर्चना व प्रदक्षिणा करने हेतु दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ जूट रही है। भजन, रामलीला, रासलीला, प्रवचन व वैदिक मंत्रो के जाप से इस इलाके का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। आस्था का आलम यह है कि सहदुलेपुर गांव के मंटू सिंह व सूरज सिंह एवं बढ़ेया गांव के ललित यादव व विकास श्रीवास्तव के पुत्र विशाल कुमार एवं पुत्री रानी कुमारी ने लगातार चौबीस घंटे की परिक्रमा पूरी कर भक्ति की पराकाष्ठा का उदाहरण पेश किया है जो अपने आप में काफी अद्भूत माना जा रहा है।
यज्ञ परिक्रमा की महता को बताते हुए यज्ञाचार्य पं. लक्ष्मी निधि मिश्र ने बताया कि यज्ञ के दौरान 55 प्रकार की अलग-अलग औषधि, जड़ी-बूटी, जौ, तिल, गाय के दूध से बनी घी आदि को हवन कुंड में अर्पित कर अग्नि, नारायण सहित सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया जाता है । यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने से यज्ञ का धुआं मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर बीमारी फैलाने वाली बैक्टीरिया सहित नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है ।
जिससे मनुष्य सुख-शांति, आरोग्य व दीर्घायु को प्राप्त करता है । संध्या समय कथावाचिका सुश्री मानस कोकिला कुमकुम पांडेय ने पंडाल में बैठे भक्तगण को भागवत कथा का रसपान करवाया।। इस दौरान माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। पंडाल में बैठे श्रद्धालु भक्ति का रसपान कर खूब झूमे।
मौके पर यज्ञकर्ता श्री श्री 1008 श्री रामघाट अयोध्या वाले श्री माधव दास जी उर्फ त्यागी जी महाराज, पं प्रभु शंकर पाठक, मुख्य यजमान अरुण ओझा सहित सभी सपत्नीक यजमान पुष्पेंद्र ओझा, धनंजय ओझा, केशव पांडेय, राजू ओझा, पूजा कमिटी के सचिव कमलेश्वर ओझा, उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, सचिव विश्वनाथ यादव, कोषाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, उपकोषाध्यक्ष शनि ओझा, टुनटुन ओझा, विकास श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव, वकील पाण्डेय, अशोक साह, ओमप्रकाश ठाकुर, बादशाह पाण्डेय, पशुपति पाण्डेय, विजेंद्र ओझा, रंजन
ओझा, शशि पांडेय, देव कुमार साह, सत्येंद्र पाण्डेय, परमानंद शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, राजकिशोर यादव, अरुण ओझा, शंकर यादव, टुना यादव, ओमप्रकाश भास्कर, मिंटू पाण्डेय, उपेंद्र यादव, पुष्पेंद्र ओझा, हरेराम पाण्डेय, गुड्डू पाण्डेय, दिगम्बर कुमार, प्रियांशु ओझा, विनोद ओझा, निखिल ओझा, विवेक श्रीवास्तव, नन्हे ओझा, नितेश ओझा, मनोज यादव, छोटू श्रीवास्तव, पिंटू यादव, छोटू यादव, गुड्डू ओझा, राहुल पांडेय, दीपक शर्मा, अरविंद यादव, राहुल श्रीवास्तव समेत हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
थाने में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल दरोगा नपा
आश्चलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने पर्यटक सरोवर के किनारे दिया अर्घ्य
मांझी की खबरें : नहाने के दौरान बच्चा डूबा
सांस्कृतिक जागरण, समेकन और एकात्मकता ही राष्ट्रीय अस्मिता के स्वबोध के प्रमुख आधार हो सकते हैं!
छोटे जल निकायों का पुनरुद्धार कैसे होता हैं?
तापसी पन्नू के खिलाफ इंदौर थाने में शिकायत दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप