जीवन के उद्देश्यों को समझने का संदेश देता है यज्ञोपवित संस्कार: शिव शरण पाठक
रुद्र काशी आश्रम में यज्ञोपवित संस्कार के दौरान सम्मानित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय प्रभारी, उपस्थित गणमान्यजनों ने बटुक को दिया आशीर्वाद
श्रीनारद मीडिया, गणेशत दत पाठक, सेंट्रल डेस्क:
संस्कारों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। सनातनी परंपरा के 16 संस्कार विशिष्ट महत्व रखते हैं। इसमें यज्ञोपवित संस्कार जीवन में नए अध्याय के शुरुआत का प्रतीक है। यह संस्कार व्यक्ति को अपने जीवन के उद्देश्यों को समझने और उनकी प्राप्ति के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है। यह संस्कार व्यक्ति को अपने जीवन को आध्यात्मिक मूल्यों के अनुसार जीवन जीने के लिए भी प्रेरित करता है। ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी संसदीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रभारी श्री शिव शरण पाठक ने विगत दिवस नगर के टिकरी स्थित बृज बिहार कॉलोनी स्थित रुद्र काशी आश्रम में इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा के सुपुत्र आदित्य कुमार मिश्रा के यज्ञोपवित संस्कार के दौरान कहीं। इस अवसर पर इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा द्वारा श्री पाठक का अंग वस्त्र और पुष्पमाला से स्वागत भी किया गया। उपस्थित प्रबुद्धजनों और गणमान्यजनों ने बटुक आईआईटी में अध्ययनरत चिरंजीवी आदित्य कुमार मिश्रा को मंगलाशीष भी प्रदान किया। इस अवसर पर काशीनाथ मिश्रा ने आगत गणमान्यजनों का स्वागत किया।
मौके पर मौजूद आईआईटी बी एचयू के मैथेमेटिकल साइंस के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉक्टर) संजय पांडेय ने कहा कि हमारे संस्कार हमें सच्चाई, ईमानदारी और न्याय की भावना के सदैव परिपालन की सीख देते हैं। रियल स्टेट कंपनी के सीईओ श्री विजय पांडेय ने कहा कि हमारे संस्कार हमारे जीवन में सुकून लाने की व्यवस्था को संजोते हैं। डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने कहा कि हमारे व्यक्तित्व में यदि सहानुभूति, दया, करुणा जैसे तत्व समाहित हो जाते हैं तो जीवन बेहद सुखद हो सकता है। यहीं बात हमारे संस्कार सिखाते हैं। इंजीनियर अनिल कुमार पांडेय ने कहा कि हमारे संस्कार हमें एक अच्छा इंसान बनाते हैं।
इस अवसर पर मौजूद भोजपुरी समाज अध्यक्ष सह भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय कार्यमंत्री श्री सोमनाथ ओझा ने कहा कि हमारे संस्कार हमें नैतिक मूल्यों के पालन, आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की सीख भी देते हैं। भोजपुरी समाज के महामंत्री सह वाराणसी के भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री श्री अशोक पांडेय ने कहा कि हमारे संस्कार अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण को भी प्रेरित करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री के पी ए श्री अरुण पांडेय ने कहा कि यज्ञोपवित संस्कार हमें परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी सिखाते हैं। सुंदरपुर वाराणसी व्यापार मंडल के महामंत्री श्री सुशील पांडेय ने कहा कि यज्ञोपवित संस्कार समाज के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित भी करता है। भाजपा रोहनिया के श्री मनोज तिवारी ने कहा कि संस्कार समाज में समरसता के प्रसार में सहायक होते हैं।
यह भी पढ़े
हेमा मालिनी हैं मुस्लिम,जगन्नाथ मंदिर प्रवेश पर इसलिए शुरू हुआ विवाद,जानें पूरा मामला
राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले की टली सुनवाई, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई
सीएम योगी ने युवा उद्यमियों को वितरित किया ऋण,कहा- डबल इंजन की सरकार युवाओं के लिए बना रही है रास्ता
रामलला को दो माह में मिला 26.89 करोड़ का दान
छपरा में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला
यूपी के सीएम योगी ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश को किया निलंबित