मार्निंग योगाभ्यास शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
आयुष विभाग उत्तर प्रदेश के आयुष मंत्री माननीय डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” जी एवं नगर शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा जी के संयुक्त प्रयास से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नगर पालिका के पार्कों में आयोजित होने वाले योगाभ्यास शिविरों के क्रम में आज कमला नेहरू पार्क बाराबंकी नगर पालिका में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ सुशील कुमार चौधरी जी के निर्देशानुसार योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी आयुष वेलनेस सेंटर उधौली बाराबंकी द्वारा योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया जिसमें पार्क में उपस्थित लोगों को इसका लाभ प्राप्त हुआ
मार्निंग योगाभ्यास शिविर
स्थान- कमला नेहरु पार्क ,नगर पालिका के पीछे बाराबंकी
आयोजक- आयुष योग वेलनेस सेंटर ,उधौली, बाराबंकी
माननीय आयुष मंत्री डॉ० दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ जी के कुशल नेतृत्व एवं नगर शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री माननीय श्री ए के शर्मा जी के निर्देशन व सहयोग के क्रम में प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती लीला जौहरी ,विशेष सचिव आयुष श्री हरिकेश चौरसिया जी, अपर सचिव आयुष श्रीमती आराधना शुक्ला जी, उत्तर प्रदेश आयुष सोसायटी के मिशन निदेशक श्री महेन्द्र वर्मा जी के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, बाराबंकी डॉ० सुशील कुमार चौधरी जी के मार्गदर्शन में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,उधौली बाराबंकी में स्थापित आयुष योग वेलनेस सेंटर ,उधौली, बाराबंकी के योग प्रशिक्षक- सुशील कुमार अवस्थी द्वारा आज कमला नेहरु पार्क , बाराबंकी नगरपालिका बाराबंकी में उपस्थित व्यक्तियों को योगाभ्यास के माध्यम , मार्निडॉ योगाभ्यास शिविर में लाभप्रद योगासन, प्राणायाम, मुद्रा, बंध, ध्यान आदि का अभ्यास कराया एवं आवश्यक आहार-विहार, स्वच्छता एवं संवर्धन हेतु परामर्श भी प्रदान किया गया। प्रतिदिन योगाभ्यास के लिए प्रेरित भी किया गया
योग प्रशिक्षक – सुशील कुमार अवस्थी
यह भी पढ़े
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है-CM योगी
सिधवलिया की खबरें : कैंप में 9 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण