अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महावीरी विजयहाता में दो चरणों में योग उत्सव का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में दो चरणों में योग उत्सव का आयोजन किया गया। प्रातः 6 से 7 बजे तक विद्यालय के सभी भैया-बहनों तथा उनके अभिभावकों के लिए ऑनलाइन योग सत्र रखा गया था जिसमें भारी संख्या में भैया-बहनों के साथ ही अभिभावक उपस्थित हुए।
विद्यालय के योग शिक्षक डॉ सुनील प्रसाद ने सबको योग का महत्व बताया और योगाभ्यास करवाया। पुनः 7.00 बजे से 8.15 तक विद्यालय के विशाल सभागार में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करते हुए शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए भारत माता पूजन के साथ-साथ, योग शिविर का विशेष आयोजन किया गया।
इसमें महावीरी के प्राचार्य सहित लगभग 48 आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य, श्री वाणीकांत झा ने योग की महत्ता के साथ ही कोरोना काल में घरों में कैद भैया-बहनों एवं अभिभावकों पर पड़ रहे मानसिक दबाव एवं तनाव को दूर करने के लिए योग की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में योग एवं शारीरिक को आरंभिक काल से ही पाठ्यक्रम में एक केंद्रीय विषय के रूप में रखा गया है। विद्यालय की ऑनलाइन शैक्षिक रुटीन में भी प्रतिदिन योगाभ्यास को शामिल रखा गया है। योगाचार्य डॉ सुनील ने सभी उपस्थित सज्जनों को आसन एवं प्राणायाम कराया। अंत में शांतिमंत्र द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मनोज पाठक , सरोज मिश्र, प्रवीण चन्द्र मिश्र, सुनील सिंह, अमन पांडेय,…..भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव ने सारी जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम को अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल एवं प्रेरक बताया।
यह भी पढ़े
कई संगीत सुनने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं?
शिक्षण संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का हुआ आयोजन
विश्व योग दिवस पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में की गई योग
जिला जज ने ‘ योग से निरोग’ का दिया संदेश