आंगनबाड़ी केन्द्र में योगाभ्यास आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 के तहत दूसरा सप्ताह में सिसवन प्रखंड के पंचयात चैनपुर के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 37 सेविका उषा
किरण माथुर ने अपने पोषक क्षेत्र के बच्चें, आंगनवाड़ी में पड़ने वाले बच्चें, किशोरिया एवं भागीरथी संस्कृत विद्यालय के बच्चों को संयुक्त रूप से
योगाभ्यास करायीǃ सेविका उषा किरण माथुर ने बताया कि योगाभ्यास से बच्चों में एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढेगा तथा बच्चें स्वस्थ और निरोग
रहेंगे।मोके पर भागीरथी संस्कृत विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार मिश्रा,बाबा महेंद्रनाथ स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष प्रेम बाबू,किशोरी कुमारी गंगा कुमारी उमा सहित अनेको लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया के सुपौली पंचायत विकास का लिख रहा है नई गाथा
इतिहास की घटनाओं का विश्लेषण करती पुस्तक आजादी से पहले, आजादी के बाद.
मशरक की खबरें ः पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब के साथ 4 धंधेबाज को किया गिरफ्तार
अब देश को दिसंबर तक 38.37 करोड़ लोगों को टीका लगाना है।