अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डीएवी पीजी कॉलेज में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के डीएवी पीजी कॉलेज के खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. ( डा) कैलाश पति गोस्वामी के नेतृत्व में सुबह 6:30 बजे भव्य रुप से योग कार्यक्रम का आयोजित किया गया। योगाभ्यास में डीएवी पीजी कॉलेज के सेहत केंद्र, एनएसएस, एनसीसी के छात्र’छात्राओं एवंं प्राध्यापकों ने मिलकर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए योगाभ्यास किया।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. ( डा) कैलाश पति गोस्वामी ने कहा कि वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया था। प्राचीन भारतीय परंपरा का एक अमूल्य उपहार, योग शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के सबसे भरोसेमंद साधनों में से एक के रूप में उभरा है। शब्द “योग” संस्कृत धातु युज् से लिया गया है जिसका अर्थ है “जोड़ना”, “जोड़ना” या “एकजुट होना”, जो मन और शरीर की एकता का प्रतीक है; विचार और कार्य; संयम और पूर्ति; मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य, और स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “स्वयं ओर समाज के लिए योग” है। यह योग की उस भावना को व्यक्त करता है जो हमें जोड़ती है और साथ लेकर चलती है।
इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य प्रो. ( डा) कैलाश पति गोस्वामी ने कहा कि मानव जीवन में योग का बहुत हीं महत्वपूर्ण स्थान है।नियमित योगाभ्यास से आदमी हमेशा स्वस्थ रहता है।योगाभ्यास कार्यक्रम में डॉ धनंजय यादव, डॉ. अपर्णा पाठक, प्रो अरविंद कुमार, डॉ.रामानुज कौशिक, डॉ मुरलीधर , श्री कार्तिक सिंगला,प्रो कृष्णकांत प्रसाद, शिक्षकेतर समेत सैकड़ों छात्र छात्राओं ने, एन एस एस एवं एन सी सी के स्वयंसेवकों एवं कैडेट ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : खाजेपुर से गायब किशोर का मिला शव
बड़हरिया के बभनबारा में टेंपो से खींचकर बाहर फेंकने से वृद्ध की मौत,ड्राइवर घायल
सिसवन की खबरें : शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं?
धनी फाइनेंस का फर्जी एप बनाकर ठगी : नवादा में 5 साइबर ठग गिरफ्तार
विधिविरुद्ध क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम (UAPA) क्या है?
सऊदी में हज करने गये 98 भारतीयों ने गंवाई जान
मशरक जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का है टोटा, भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भटक रहे है यात्री
बिहार में किसानों के लिए खुशखबरी, सोलर प्लांट लगाने के लिए मिलेगा ऋण