अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर हुआ योगाभ्यास
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
अवतारनगर थाना अंतर्गत सूर्यनारायण मंदिर कोठियां-नरांव सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानो मे अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप मे मनाई गई।
सूर्य नमस्कार, धनूराषण, मयूराषण, शवासन,लोमविलोम के साथ कई प्रकार के व्यायाम करके मनाया गया।
इंटरनेशनल योग दिवस का आयोजन भारत की पहल पर शुरूआत हुई जो लगातार इस दिन को भारत सहित दुनियाभर के कई देश धूमधाम से मना रहे है।
उत्तर बिहार का सुप्रसिद्ध सूर्यनारायण मंदिर कोठियां-नरांव मे भारतीय जनता पार्टी गरखा प्रखंड के पदाधिकारियो ने मनाया वही धनौरा,मौजमपुर,संठा,कोठियां,नरांव,मदनपुर, सोडागोदाम, कसीना,मीरपुर जुअरा आदि सरकारी विद्यालयों सहित निजी विद्यालयों में भी योगा दिवस मनाया गया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास, चला सफाई अभियान
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित:
सोशल मीडिया के माध्यम से सामाजिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
योग इकोनॉमी को बढ़ते देख रही दुनिया- पीएम मोदी
भागलपुर में 3 अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस के साथ पुलिस ने दबोचा