विपरीत परिस्थितियों में मानवता की सेवा में जुटे हैं योगीराज आर्यन-अंजनी सिंह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना आज बापू सभागार ज्ञान भवन के सामने से लेकर गांधी मैदान 10 नंबर गेट और गांधी मैदान के समीप इर्द गिर्द भटक रहे, एक्सबिशन रोड -12 नंबर पोल से लेकर 19 नंबर पोल तक, पटना आकाशवाणी के सामने मौर्यालोक होटल के सामने असहाय, निर्धन, घर से बेघर होकर रोड पर जीवन यापन कर रहे लाचार रिक्शा वाले, ठेला वाले और जरूरतमंदों को रोटी और आलू चना की सब्जी खिलाया गया। रोटी बैंक के सदस्यों ने इस इलाके में घूम घूम कर गरीब,बेसहारा, जरुरतमंद लोगों को खाना खिलाया। शनिवार को लॉकडाउन होने के कारण प्रशासन द्वारा होटल सहित अन्य भोजनालयों पर रोक लगा दी गयी। इसलिए बेसहारा लोगों का भोजन की तलाश में भटकना लाजिमी है। ऐसे में रोटी बैंक के सदस्यों ने किसी को भूखा नहीं सोने देने के संकल्प के साथ गरीबों और मजबूरों को भोजन कराया।इस पुनीत कार्य में पटना प्रशासन ने भी सहयोग किया। रोटी बैंक के संचालक युवा समाजसेवी ‘सन ऑफ गोस्वामी’ योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि लॉकडाउन के मद्देनजर स्थिति भयावह है। लेकिन नियंत्रण में है। इस मुश्किल दौर में प्रशासन से सहयोग मिलने से रोटी बैंक के स्वयंसेवकों का मनोबल बडा हुआ है। इसके लिए सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरी और रोटी बैंक के समस्त सदस्यों ने न पटना प्रशासन को धन्यवाद दिया । वहीं आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा जदयू नेता अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि योगीराज आर्यन गिरि जी द्वारा रोटी बैंक जैसे नेक कार्य की गयी पहल से आज जरूरतमंदों को सच में सेवा मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आज उन्हें भी दरिद्रनारायण को भोजन कराने का सौभाग्य मिला है। मन प्रसन्न और तृप्त है। इस लॉकडाउन में कोई किसी का नहीं है। फिर भी योगीराज आर्यन गिरी मानवता की परिचय देकर भूखों को भोजन कराने में जुटे हैं। वहीं रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम रहे न रहे,यह सेवा कभी बन्द नहीं होगी। फाउंडेशन के महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष नेशनल फैशन डिजाइनर रूपाली तिवारी द्वारा 51 थाली जरूरतमंदों की सेवा सप्रेम भेंट की गई। साथ ही स्वयंसेवकों ने सभी को सैनिटाइज्ड किया। जरुरतमंदों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया।र इस मौके पर रोटी बैंक कार्यक्रम के सक्रिय कार्यकर्ता सह मानवाधिकार पदाधिकारी सुनील यादव ,पंचम कुमार, जितेंद्र कुमार, विकास कुमार ,दयानंद झा आदि सेवाकार्य में मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सीवान में देवर ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म करने के बाद गला रेतकर कर दिया हत्या
देश में लगातार चौथे दिन आए कोरोना के चार लाख से अधिक मामले, 4 हजार लोगों की मौत
एमके स्टालिन का नाम रूसी नेता पर,14 की उम्र से राजनीति में, हारे तो एक्टर बन गए थे.
बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी
पिता से पेंशन छीनने के विवाद में मारपीट, बचाने गयी पूर्व मुखिया समेत तीन घायल, रेफर