पीली धूप में पीले पोस्टकार्ड पर योगिया के स्कूली बच्चों ने लिखा 2047 का भारत.
श्रीनारद मीडिया,सागर कुमार,रसूलपुर,सारण
रसूलपुर:थाना क्षेत्र की असहनी पंचायत के आर एन हाईस्कूल योगियां में माननीय प्रधानमंत्री जी को गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों तथा 2047 में अपने सपनों का भारत कैसा हो, विषय पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में खिली पीली धूप मे पीले पोस्टकार्ड पर छात्र छात्राओं द्वारा पत्र लेखन कार्य को ऐतिहासिक महसूस किया।
सभी छात्र छात्राओं ने पोस्ट कार्ड पर अपना विचार वयक्त किया जिसे डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री जी को भेजा जाएगा।प्रधानाचार्य लाल बाबू यादव ने कहा कि यह पत्र लेखन कार्य एक ऐतिहासिक क्षण है।निश्चित ही मोदी सरकार बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनायेगी। सुरेन्द्र मांझी ,कर्पूरी ठाकुर, राजेन्द्र कुमार, उमेश कुमार पाण्डेय इत्यादि शिक्षकों ने कहा कि आज के छत्र कल के हमारे राष्ट्र के भविष्य है इनके सपनों के भारत को बनाना हम सब का कर्तव्य है।
- यह भी पढ़े……
- ब्राह्मण समाज पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर सीवान सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर.
- जद यू और भाजपा की सरकार मूल मुद्दे से ध्यान भटका रही है : अजीत कुशवाहा
- गांधी जी ने मौलाना साहब को मुल्क की बड़ी हस्ती माना था.
- पांच साल पहले यूपी में था माफियाराज, योगी जी ने गुंडों को सही जगह पहुंचाया- पीएम मोदी.