घर बैठे ही करा सकते हैं सरकारी डाक्टरों से मुफ्त इलाज:
मंगल, बुध एवं शुक्रवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक उठा सकते हैं लाभ:
ई-संजीवनी एप का उठायें लाभ: डीटीएल
श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं सहित कोई अन्य प्रकार की बीमारियों पर चिकित्सीय परामर्श लेने के अब अस्पताल जाना जरूरी नहीं रह गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही ई-संजीवनी एप की सेवाओं का लाभ लेते हुए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के जरिये सरकारी चिकित्सकों द्वारा मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं। सरकार आमजनों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति गंभीर है। खासकर तब, जब कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए लोग अपना इलाज कराने अस्पतालों में जाना नहीं चाह रहे हों, ऐसे में यह जरूरी था कि लोगों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए ऐसे वैकल्पिक साधन का विकास किया जाय, जिससे लोगों को समय रहते स्वास्थ्य संबंधी सुविधाऐं मिल सके। इसी उद्देश्य की पूर्त्ति के लिए सरकार द्वारा ई-संजीवनी एप की सेवाऐं देने का निर्णय लिया गया।
ई-संजीवनी एप डाउनलोड करें:
डीटीएल केयर इंडिया रोहित रैना ने बताया घर बैठे सरकारी डाक्टरों से अपनी बीमारी के बारे में बताकर इलाज पाने के लिए लोगों को गूगल प्ले स्टोर से ई-संजीवनी एप डाउनलोड करना पड़ता है। इसके बाद इस एप में तीन विकल्प चुनने को मिलते हैं। जिसमें पहला विकल्प मरीज के रजिस्ट्रेशन एवं टोकन, दूसरा विकल्प रजिस्ट्रेशन एवं टोकन प्राप्त मरीजों का लाॅग इन एवं तीसरा प्रीसक्रीपशन का विकल्प रहता है। जिसमें रजिस्ट्रेशन एवं टोकन प्राप्त करने के बाद मोबाइल नंबर देना होगा, जिसपर इस एप का ओटीपी आता है। ओटीपी भरने के बाद मरीजों को एक फार्म इस एप पर भरना पड़ता है। इस एप के माध्यम से कोई भी अपना इलाज मुफ्त में करवा सकेंगे। अभी यह सुविधा सप्ताह के तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दिन के 2 बजे तक दी जा रही है। इस एप के माध्यम से लोग चिकित्सक से बात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हैं।
चिकित्सक से रूबरू होकर किया जा सकता है बात:
डीटीएल केयर इंडिया रोहित रैना ने बताया कि इस एप के जरिये आप चिकित्सक से रूबरू बात कर सकते हैं, आप आपनी समस्या उन्हें दिखा भी सकते हैं। जिसकी सुविधा भी इस एप में दी गई है। ऐसा कर लोग कोई प्रकार की परेशानियों से बच सकते हैं, जिसमें मुख्यतः सुदूर गांवों में रहने वाले एक बड़ी आबादी जिसके के लिए अस्पताल जाना एक परेशानी से कम नहीं है। ऐसा कर वे न केवल अस्पताल जाने से बच पाते हैं बल्कि समय रहते अपना इलाज करवाने में सफल होंगे। इस प्रकार इस एप के माध्यम से लोगों को मिल रही मुफ्त सुविधा का लाभ लेना चाहिए। इससे वे कोई प्रकार की परेशानियों से निजात पा सकेंगे। भविष्य में इसकी संभावनाऐं काफी उज्जवल हैं।
यह भी पढ़े
झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त,तीन की अब तक मौत.
चोरी के विवाद में जेठ और जेठानी ने विवाहिता को जमकर पीटा, फिर जहर देकर मार डाला.
केरल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के पीछे क्या है बड़ा कारण?