तुमने एक लाख रुपये की रंगदारी पहुंचाई नहीं। ले अब गोली खा

तुमने एक लाख रुपये की रंगदारी पहुंचाई नहीं। ले अब गोली खा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भागलपुर में जेल से छूटे अपराधियों का तांडव, मटन शाॅप से मांगी थी रंगदारी; नहीं देने पर चलाई अंधाधुंध गोलियां

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है । भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थानाक्षेत्र के मुल्लाचक में शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने पिस्टल लहराते हुए अंधाधुंध गोलियां चला अफरा-तफरी मचा दी। पांच की संख्या में आए अपराधियों ने मियां साहब के मैदान के पास से हाथ मे हथियार लहराते हुए मुहम्मद लड्डू कुरैशी के पास पहुंच गालियां देते हुए कहा, तुमने एक लाख रुपये की रंगदारी पहुंचाई नहीं। ले अब गोली खा।

इतना बोल अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। लड्डू के परिवारवालों ने किया पथराव जवाब में लड्डू के परिवार वालों ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां दागी। जिसमे मटन शाप चलाने वाले लड्डू कुरैशी और उसके आठ वर्षीय भांजे मुहम्मद अयान को गोली लग गई। बदमाश पथराव के दौरान भीड़ बढ़ती देख गोलियां चलाते हुए भाग निकले।

इधर घटना की जानकारी पर मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मदद से घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मुल्लाचक, शहबाजनगर में छापेमारी की फिर अस्पताल पहुंच घायलों का हाल जाना। लड्डू कुरैशी ने पांच में चार हमलावरों को पहचाना जख्मी मटन शाप संचालक ने सिटी डीएसपी और मोजाहिदपुर पुलिस को जानकारी दी है कि पांच हमलावरों में चार स्थानीय मुल्लाचक, मुजमचक के रहने वाले हैं। जिनमे जेल से छूटे मुहम्मद छोटू, मुहम्मद सद्दाम, मुहम्मद आफताब और मुहम्मद फरहान शामिल हैं।

एक और अपराधी उनके साथ था, जिसे वह नहीं पहचानता है। वह स्थानीय नहीं था। उससे बीते सप्ताह एक लाख रुपये की रंगदारी मांग रखी थी। उंसके रिश्तेदार समेत अन्य मटन बेचने वालों से भी 20-20 हजार रुपये की रंगदारी मांग रखी है। मोजाहिदपुर पुलिस जख्मी मुहम्मद लड्डू के फर्द बयान पर केस दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े

मुंबई से असम जा रहा था ‘प्लेन’, बिहार के मोतिहारी में पुल के नीचे फंसा

वाराणसी में जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा कंबल का वितरण किया गया

सारण में लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!