मंगलवार को कहीं आप भी तो नहीं करते  ये काम,  हो जाएं सतर्क वरना होगा बड़ा नुकसान

 

मंगलवार को कहीं आप भी तो नहीं करते  ये काम,  हो जाएं सतर्क वरना होगा बड़ा नुकसान

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

संकटमोचक हनुमान (Lord Hanuman) की पूजा-आराधना करने के लिए मंगलवार (Tuesday) सर्वश्रेष्‍ठ होता है क्‍योंकि हफ्ते (Week) का यह दिन हनुमान जी को ही समर्पित है. धर्म-शास्‍त्रों, ज्‍योतिष आदि सभी में कहा गया है कि हफ्ते का जो दिन जिस भगवान को समर्पित हो उस दिन उसकी उपासना करने से वो भगवान जल्‍दी प्रसन्‍न होते हैं. इसके अलावा हर दिन के लिए कुछ न कुछ नियम भी बनाए गए हैं. जिनका पालन न करने से कई नुकसान होते हैं. साथ ही कुंडली (Kundali) में उससे संबंधित ग्रह (Grah) भी अशुभ असर देने लगते हैं.

मंगलवार को न करें ये काम 

मंगलवार को वो सभी काम करने से बचना चाहिए, तो हनुमान जी को नाराज कर सकते हैं या जिनके कारण मंगल ग्रह अशुभ असर डालता है.

– मंगलवार को नॉनवेज-शराब का सेवन बिल्‍कुल न करें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी आते देर नहीं लगेगी.
– मंगलवार को बाल और नाखून न काटें. यह भी धन हानि का कारण बनता है.
– मंगलवार को ब्रह्मचर्य का पालन करें क्‍योंकि इस दिन पैदा हुई संतान उम्र और घमंडी होती है.

– मंगलवार को धन का लेन-देन करने से बचें. खास कर ना तो उधार दें और ना ही उधार लें. ऐसा करने से धन का नुकसान होता है यानी कि उधार लिया है तो उसका बोझ बढ़ता ही जाएगा और दिया है तो वह पैसा डूब सकता है.
– मंगलवार को धारदार चीजें न खरीदें. ऐसा करने से जिंदगी में अशांति बढ़ती है. घर में झगड़े बढ़ते हैं.
– मंगलवार को पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचें. यदि यात्रा करना ही पड़े तो घर से निकलते समय गुड़ खाकर पानी पिएं, फिर यात्रा पर जाएं.

यह भी पढ़े

कलयुगी बाप ने की हैवानियत,अपने नवजात बच्चे को मारकर बताया यह कारण

महिला टीचर ने कार में अपने ही छात्र से बनाया संबंध, ऐसे खुली पोल

 पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट की सड़क हादसे में  हुई संदिग्ध मौत

योग टीचर ने करवाया ऐसा आसन, महिला की टूट गई जांघ की हड्डी

ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकी तो यात्रियों ने कुछ ऐसा किया, लगाना पड़ा रिवर्स गियर

 पहले की तरह काम करने लगा व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, रात नौ बजे से काम करना बंद कर दिया  था

NCB ने एक हजार लोगों में से सिर्फ 8 को क्यों पकड़ा?

शाहरुख के बेटे आर्यन 7 अक्टूबर तक रिमांड पर.

Leave a Reply

error: Content is protected !!