“You don’t talk to me”–सोनिया गांधी
भाजपा ने कहा- माफी मांगे सोनिया गांधी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के एक टिप्पणी पर गुरुवार को लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस और भाजपा आमने सामने दिखी. इस बीच केंद्रीय मंत्र निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने भाजपा सांसदों के सवाल पर उन्हें बात नहीं करने की धमकियां दी.
सीतारमण ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमारे कुछ लोकसभा सांसदों को खतरा महसूस हुआ जब सोनिया गांधी हमारी वरिष्ठ नेता रमा देवी के पास यह जानने के लिए आईं कि क्या हो रहा था, इस दौरान हमारा एक सदस्य वहां पहुंचा और सोनिया गांधी ने उनसे कहा You don’t talk to me ” यानी आप मुझसे बात मत करो.
राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी पर सीतारमण का हमला
बताते चले कि सीतारमण ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘‘राष्ट्रपत्नी” कहे जाने संबंधी टिप्पणी को सेक्सिस्ट (लैंगिक भेदभाव) बताया और कांग्रेस से इसके लिए देश व राष्ट्रपति से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने जानबूझकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के लिए ऐसी टिप्पणी राष्ट्रपति के साथ ही महिलाओं का भी अपमान है.
स्मृति ईरानी का कांग्रेस पर आरोप
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी लोकसभा में चौधरी पर आरोप लगाया कि उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी संबोधित कर उनका अपमान किया है. उन्होंने दावा किया कि ऐसा करके चौधरी ने पूरे आदिवासी समुदाय, महिलाओं और गरीबों का अपमान किया है. यह अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद एक महिला हैं और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
जानें क्या है मामला
चौधरी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का उपयोग कर दिया था. ईरानी के साथ भाजपा के अनेक सांसदों और विशेष रूप से पार्टी की सभी महिला सांसदों को इस दौरान खड़े होकर कांग्रेस नेता की टिप्पणी का विरोध करते और माफी मांगो का नारा लगाते हुए देखा गया. भाजपा नेताओं के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 5 मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान को लेकर संसद में घमासान जारी है. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर सदन के बाहर की गयी एक टिप्पणी को लेकर गुरुवार को विपक्षी दल को ‘आदिवासी और गरीब विरोधी’ करार दिया. भाजपा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस पर माफी की मांग की.
अधीर रंजन चौधरी ने ‘सड़क पर जाकर’ अपमान किया
हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गयी. निचले सदन की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई तो महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस विषय को उठाते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर उनका अपमान किया. ईरानी ने कहा कि राष्ट्र के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजित मुर्मू का चौधरी ने ‘सड़क पर जाकर’ अपमान किया.
कांग्रेस महिला विरोधी, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी
महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता के इस कृत्य को और ‘महिला राष्ट्रपति के इस अपमान’ को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष देश से माफी मांगें. उन्होंने कांग्रेस को महिला विरोधी, गरीब विरोधी और आदिवासी विरोधी करार दिया. इस दौरान सोनिया गांधी और चौधरी सदन में उपस्थित थे. ईरानी के साथ भाजपा के अनेक सांसद और विशेष रूप से पार्टी की सभी महिला सांसद इस दौरान खड़े होकर कांग्रेस नेता की टिप्पणी का विरोध करते देखी गयीं.
अधीर रंजन चौधरी ने आखिर क्या कहा
यहां चर्चा कर दें कि अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू को ‘‘राष्ट्रपत्नी” कहकर संबोधित किया था. गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया जाना भारत के हर मूल्य और संस्कार के विरुद्ध है. यह जानते हुए कि यह संबोधन उस सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा पर आघात करता है, तब भी कांग्रेस के एक पुरुष नेता ने यह घृणित कार्य किया है.
- यह भी पढ़े….
- हम पर दबाव बनाना बंद करें- उच्चतम न्यायालय
- पुल के बनने से सारण, सीवान और गोपालगंज को होगा लाभ.
- टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रथम, दूसरा एवं बुस्टर डोज़ के लिए 7 बजे तक 14 हज़ार 293 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत
- इको टूरिज्म के नक्शे पर जल्द आएगा सीवान!
- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या मामले में राहुल वर्मा एवं लखन वर्मा दोषी करार.