आप मुझसे मिलने दिल्ली आने वाली थीं मैं सोचा खुद चलकर मिल लू-PM मोदी

आप मुझसे मिलने दिल्ली आने वाली थीं मैं सोचा खुद चलकर मिल लू-PM मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होने गोरखपुर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार की शाम 4.15 बजे के करीब घंटाघर स्थित हरिवंश गली में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के आवास पर पहुंच स्वजन से मुलाकात की। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर सभी उत्साहित दिखे। सभी ने पीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री ने भी बच्चों से उनकी पढ़ाई तो मां उज्ज्वला चौधरी से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर कुशलक्षेम जाना।

पीएम ने पूछा- ‘और अम्मा जी क्या हाल है आप का’

आवास के मुख्यद्वार पर प्रधानमंत्री का परिवार की महिलाओं ने चंदन टीका लगाकर स्वागत किया। महराजगंज की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की मां उज्ज्वला चौधरी को प्रणाम करते हुए पीएम ने कहा .. ‘और अम्मा जी क्या हाल है आप का। सुना था आप दिल्ली मुझसे मिलने आने वाली हैं। मैं सोचा खुद चलकर आप से मिल लूं’। ‘कैसा लगा सरप्राइज’। इतना कहते हुए हंसी ठहाकों के बीच प्रधानमंत्री साथ आईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ घर के अंदर चले गए।

200 मीटर दूर पैदल चलकर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के घर पहुंचे पीएम मोदी

करीब 10 मिनट तक पीएम मोदी ने पंकज चौधरी के परिवार के सदस्यों का हाल जाना। वहां मौजूद नन्हें अविराज, युवराज, काइना व अगस्ता से बात कर पुचकारा भी। इसके बाद पैदल चलकर घर से 200 मीटर दूर सब्जी मंडी में खड़े वाहन पर बैठने के लिए रवाना हो गए। रास्ते में उन्होंने सकरी हरिवंश गली को देखकर कहा- ‘क्या भाई पंकज जी, यह तो हमारे काशी की गली लग रही है’।

इस दौरान भाग्यश्री चौधरी, राजश्री चौधरी, रोहन चौधरी, राहुल चौधरी, तान्या चौधरी, हिमांगी चौधरी, श्रुति चौधरी, उत्कर्ष चौधरी सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर परिवार के सदस्य काफी उत्साहित हैं। उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!