सोशल मीडिया के जरिए ले सकेंगे पुलिस की मदद, बिहार पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए दे सकेंगे सुझाव  

सोशल मीडिया के जरिए ले सकेंगे पुलिस की मदद, बिहार पुलिस को अपराध नियंत्रण के लिए दे सकेंगे सुझाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए बिहार पुलिस लगातार खुद को समृद्ध बनाने में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस के तर्ज पर बिहार पुलिस मुख्यालय भी सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं (Bihar police helping through social media ) को सुन रही है. टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल साइट्स पर बिहार पुलिस मुख्यालय काफी सक्रिय दिख रही है.

अब आम आदमी अपनी समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से भी पुलिस तक पहुंचा सकती है और जल्दी उसका निवारण भी किया जाएगा हर जिले में काम करेगा सोशल मीडिया सेलः अब मुख्यालय के तर्ज पर बिहार के सभी जिलों में सोशल मीडिया सेल को तैयार किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रेस एवं मीडिया सेल पहले से था, लेकिन अब सोशल मीडिया साइट पर बिहार में घटित हो रही घटनाओं से आम जनता को अवगत कराया जा रहा है. इसके साथ साथ विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को भी सुना जा रहा है.

लोगों की सुनी जा रही ऑनलाइन शिकायतेंः एडीजी मुख्यालय ने बताया कि आम जनता के सहयोग और सहायता के लिए लगातार फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जा रहा है. लोगों से सुझाव के साथ-साथ उनकी शिकायतों को भी सुना जा रहा है. इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और अभी तो फिलहाल बिहार पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षकों के द्वारा सोशल मीडिया सेल का निर्माण किया गया है. आने वाले दिनों में सभी जिलों के पुलिस सोशल मीडिया से जुड़ जाएगी. सोशल मीडिया के माध्यम से भी बिहार पुलिस मुख्यालय सहित सभी जिलों के पुलिस आम जनता की शिकायत सुन सकेंगे और सहायता कर सकेंगे.

“बिहार पुलिस मुख्यालय में प्रेस एवं मीडिया सेल पहले से था, लेकिन अब सोशल मीडिया साइट पर बिहार में घटित हो रही घटनाओं से आम जनता को अवगत कराया जा रहा है. इसके साथ साथ विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को भी सुना जा रहा है. आने वाले दिनों में सभी जिलों के पुलिस सोशल मीडिया से जुड़ जाएगी.

सोशल मीडिया के माध्यम से भी बिहार पुलिस मुख्यालय सहित सभी जिलों के पुलिस आम जनता की शिकायत सुन सकेंगे और सहायता कर सकेंगे. – जेएस गंगवार, एडीजी,

मुख्यालय लोगों को जरूरी जानकारी भी दी जाएगी:

जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता के लिए यूजफुल जानकारी, जैसे ट्रैफिक की जानकारी, साइबर क्राइम की जानकारी के साथ-साथ अपराध की घटनाओं की जानकारी आम जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आम जनता अपनी शिकायत भी कर रहे हैं. इसका निवारण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बड़े स्तर पर इंटीग्रेटेड सोशल मीडिया सेल बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी जिलों के साथ-साथ सभी पुलिस विभाग के प्रभागों में भी सोशल मीडिया प्रभावी रूप से काम करेगा.

इसकी तैयारी की जा रही है.हर जिले में बनाया जा रहे नोडल पदाधिकारीः एडीजी मुख्यालय ने कहा कि किसके लिए हर जिले में एक नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा. इससे नेटवर्किंग से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार आम जनता के सुझाव पुलिस मुख्यालय को मिल रहे हैं. यह सराहनीय कदम है. आने वाले दिनों में सोशल साइट्स की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है. ऑनलाइन माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ उनका निवारण भी किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के अनुसार सोशल साइट्स फेसबुक आईडी @policebihar और ट्वीटर @bihar_police के साथ साथ बिहार पुलिस की अपनी वेबसाइट police.bihar.gov.in#bihar police पर आम जनता जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़े

बीजेपी नेता ने की कोरोना काल से बंद ट्रेनों का ठहराव को पुनः संचालित करने हेतु की मांग

बकझक के बाद अपराधी ने युवक के सीने में मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

सेक्स वर्धक गोलियां खाकर दूल्हे ने मनाई सुहागरात,क्यों?

पंचायतों द्वारा सामना की जाने वाली वित्तीयन की समस्याओं का कारण क्या है?

भारत का जनसांख्यिकीय परिवर्तन और वृद्धि का क्या महत्त्व है?

बिहार के पटना में विधायकों के अपहरण का केस दर्ज,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!