छपरा में संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, परिजनों ने बताया- नये साल पर पी थी शराब
श्रीनाद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गयी है। परिजनों ने बताया कि युवक ने नये साल पर शराब पी थी। सदर अस्पताल से पटना ले जाने के दौरान युवक की रास्ते में मौत हो गयी है।
परिजनों का कहना है कि शराब पीने से सुनील बीमार हुआ था जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में युवक की मौ’त हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार कथित जह’रीली शरा’ब पीने से उसकी मौ’त हुई है। मृ’तक तरैया का रहने वाला था। युवक की पहचान शहवाजपुर निवासी राजेश्वर साह के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई है। तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन पहले छपरा सदर अस्पताल ले गये थे जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था।
लेकिन पटना जाने के दौरान उसने द’म तो’ड़ दिया। यह भी जानकारी मिल रही है कि युवक सुनील ने रविवार को नये साल का जश्न मनाया था। इस दौरान उसने श’राब पी ली थी। श’राब पीने के बाद से ही उसकी तबी’यत बिगड़ने लगी। सदर अस्पताल में सुनील के पिता ने ही अस्पताल के कर्मी को बताया था कि श’राब पीने से उसके बेटे की हालत बिगड़ी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े
विश्व में सबसे आगे आने के क्या तरीके है ?
विश्व ब्रेल दिवस को मनाने का क्या उद्देश्य है ?
एंबुलेंस में बैठकर डांस का आनंद ले रहे युवक
बिहार के सीवान में सड़क हादसा,अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा
बिहार सीवान में सामान्य से 7 डिग्री लुढ़का पारा,4 से 5 डिग्री तक तापमान में होगी गिरावट