जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल 

 

जहाज से इजराइल जा रहे  सोनपुर का  युवक  बीच समुद्र से लापता,

नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल

श्रीनारद  मीडिया,   सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

साइप्रस से इजराइल जा रहे रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल क्रूज से लापता सोनपुर परवेजाबाद के युवक अभिनव का अब तक कुछ पता नहीं चला है। उसकी खोज के लिए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने विदेश मंत्रालय के विभिन्न अधिकारियों से बात करते हुए अविलंब इस दिशा में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार उसे तलाश करने में लगे तीन-तीन हेलीकॉप्टरों तथा गोताखोरों का सर्च अभियान शुक्रवार को बंद कर दिया गया। अभिनव तीन दिनों से बीच समुद्र में उक्त क्रूज से लापता है।

 

गत 21 अप्रैल को यहां उसके पिता चित्रसेनपुर मध्य विद्यालय के हेडमास्टर सुनील कुमार मालाकार को उक्त कंपनी ने फोन कर सूचना दिया था कि उनका पुत्र अभिनव क्रूज से मिसिंग है। तत्पश्चात उन्होंने उक्त नंबर पर फोन किया तो बात नहीं हो सकी। इसी क्रम में सांसद तथा भाजपा प्रवक्ता श्री रूडी ने इस दिशा में त्वरित संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा पश्चिमी यूरोप के संयुक्त सचिव संदीप चक्रवर्ती को सूचित करते हुए इस दिशा में अविलंब करवाई करने का अनुरोध किया है।

 

इसके अलावा सांसद ने जर्मनी में भारत की राजदूत मुक्ता तोमर से भी संपर्क कर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। युवक के पिता सुनील कुमार ने बताया कि उनके पास जो सूचना आई है उसके अनुसार यह घटना साइप्रस के 50 नॉटिकल दक्षिण में घटित हुई। उक्त जहाज साइप्रस से इजरायल जा रहा था। यह क्रूज बिल्कुल ही नया बन कर तैयार हुआ था। उस पर कोई पैसेंजर भी नहीं था। इजरायल पहुंचने के बाद इस पर केवल एक हजार कर्मचारी चढ़ते। उन्होंने बताया कि बीते 19 अप्रैल को अभिनव से टेलीफोन पर बातचीत  हुई थी। पुत्र ने बताया था कि अभी जहाज पर कोई पैसेंजर नहीं है।

 

हेडमास्टर सुनील कुमार ने कंपनी तथा सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि अन्य किसी कर्मियों के बजाए केवल उनके पुत्र को बिना कोई सुरक्षा प्रदान किये समुद्र में छलांग लगाने को कह दिया गया। जब वह नहीं लौटा तो थोड़ी देर बाद उक्त क्रूज के कैप्टन ने वहां माइक से अनाउंस किया कि एक कर्मी मिसिंग है। इसी आधार पर यहां घर पर सूचना दी गयी। उन्होंने उक्त क्रूज पर चारों तरफ लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग सीईओ से करते हुए यह आरोप लगाया है कि यह सीधे-सीधे उक्त कंपनी की लापरवाही है। उसके रेस्क्यू में तीन-तीन हेलीकॉप्टर तथा गोताखोर लगे हुए थे। शुक्रवार को रेस्क्यू का काम भी समाप्त हो गया।

यह भी पढ़े 

किसानों के घर तक मुफ्त में बीज पहुंचा रहा कृषि‍ विभाग, 30 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग 

सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्‍नी व बेटी को जिंदा जलाया 

खुशखबरी, एसएससी भर्ती परीक्षा में असफल अभ्यर्थी भी पा सकेंगे नौकरी

महिला कॉन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने में ही हुई हल्दी की रस्म 

बिहार में का बा… गीत गाने वाली नेहा मां की तबीयत खराब होने पर लगी रोने तो तेजस्‍वी यादव ने किया मदद

छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, पंचों ने मामला रफा-दफा करने के लिए दो लाख रुपये किया जुर्माना

हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत

सीवान के लाल व सीतामढ़ी के एएसडीएम अरुण कुमार व गोपालगंज के एएसडीएम इति चतुर्वेदी परिणय सूत्र में बंधे

Leave a Reply

error: Content is protected !!