गुरुआ में दिनदहाड़े युवक की हत्या, पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार का गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े एक 30 वर्षीय युवक रामाशीष यादव की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मृतक का शव गांव के बधार में मिला, जिसके गले पर गहरे निशान पाए गए. परिजनों ने हत्या के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए बताया कि रामाशीष को पहले शराब पिलाई गई और फिर गमछे से गला दबाकर हत्या की गई.
घटनास्थल पर पुलिस को देशी शराब बनाने के प्रमाण भी मिले हैं, जिससे घटना में शराब से जुड़े पहलुओं की संभावना को बल मिला है.पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की. टंडवा गांव की एक महिला को इस मामले में हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाकर सबूतों का गहराई से निरीक्षण किया जा रहा है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि रामाशीष अपने काम के सिलसिले में घर से निकला था. परिजनों का कहना है कि रामाशीष को किसी साजिश के तहत बुलाया गया और उसकी हत्या की गई. उन्होंने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और न्याय दिलाने की मांग की है.जांच में जुटी पुलिस सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.
घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा. इस घटना के बाद पूरे गांव में डर और गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है. यह घटना कानून व्यवस्था और समाज में बढ़ते अपराधों की ओर ध्यान आकर्षित करती है. पुलिस की जांच से उम्मीद है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को शीघ्र पकड़कर सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़े
बांका में अपराधियों ने दारोगा जी को बंधक बना कर दिया बड़ा कांड, खुलासे के बाद हड़कंप
बिहार: वैशाली में बदमाशों ने मुंशी को मारी गोली, हालत नाजुक; पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
तरैया पुलिस ने गृहभेदन के 03 कांडो का सफल उदभेदन कर 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
भारत में 36 वर्ष बाद सलमान रुश्दी की ‘द सैटेनिक वर्सेज’ बिकेगी
समय चाहे कितना भी विपरीत हो, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं- पीएम मोदी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म जयंती मनाई गई
ई -शिक्षाकोष ऐप से हाजिरी बनाने को लेकर परेशान रहे शिक्षक