सीवान में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी

सीवान में दिनदहाड़े युवक की हत्या, मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवाान(बिहार):

बिहार में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीवान जिले का है। यहां जामो थाना इलाके के मराछी गांव शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मराछी गांव निवासी सुवेश सिंह के बेटे आशीष कुमार उर्फ अमित सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोबाइल छीनने का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा आशीष उर्फ अमित करीब 4 बजे घर से खेत की ओर जा रहा था। घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर बघौचा बाबा के पास दो बाइक पर सवार होकर आए चार अपराधियों ने उसका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। आशीष अपराधियों का विरोध करते हुए उनसे भिड़ गया। उसकी अपराधियों से हाथापाई भी हुई। इस बीच एक आरोपी ने आशीष को गोली मार दी।

सभी अपराधी तुरंत गोरेयाकोठी की तरफ फरार हो गए।स्थानीय लोगों ने जामो पुलिस एवं डायल 112 को सूचना दी। वहीं जख्मी हालत में आशीष को उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर गए। मगर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। टाउन थाने की पुलिस ने मृतक के पिता का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जामो बाजार थानाध्यक्ष एवं डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। यहां एक युवक को घायल अवस्था में पाया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि आपसी विवाद में फायरिंग हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

छपरा के एकमा में बीच सड़क पर गुस्साए हाथी ने खिलौने की तरह पलटी कार, जान बचाकर भागा कार सवार

सिवान में अश्लील गानों पर महिला डांसर के साथ अवैध पिस्टल लहराते वीडियो वायरल

गया में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार

Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय अखंड अष्टयाम का हुआ समापन

सीवान की खबरें :  विजयदशमी के अवसर  पर भंडारे का हुआ आयोजन

गया में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!