Breaking

अपहरण के एक घंटे के अंदर युवक बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

अपहरण के एक घंटे के अंदर युवक बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के समीप बुधवार की सुबह स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने एक बाइक सवार युवक का अपहरण कर लिया. हालांकि इस घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया. पूरे घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने जगदीशपुर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि युवक के अपहरण की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष बिगाउ राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपहृत युवक शुभम राय को एक घंटे के अंदर दावां गांव से बरामद कर लिया है तथा घटना को अंजाम देनेवाले में से एक अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधी तियर थाना क्षेत्र के मसाढ़ टोला निवासी सुरेश सिंह का पुत्र पिंटू महतो है. वहीं, पुलिस ने अपहरण की घटना में शामिल मुख्य आरोपित सहित अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उक्त घटना को लेकर जगदीशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर बरजा निवासी शिव रंजन राय अपने चचेरे भाई शुभम के साथ मोटरसाइकिल से जगदीशपुर रजिस्ट्री ऑफिस पर रजिस्ट्री के काम से जा रहे थे, तभी जगदीशपुर नयका टोला के पास स्कॉर्पियो पर सवार अपराधी मोटरसाइकिल रोककर शुभम राय का अपहरण कर लिया. जबकि शिव रंजन राय धक्का मुक्की कर भाग निकले.

 

अपहरण के बाद फिरौती के रूप में एक लाख रुपये का डिमांड किया गया, जिसमें अपहृत के चचेरे भाई द्वारा 10 हजार अभी होने का हवाला देकर 10 हजार रुपये अकाउंट के माध्यम से दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में आरंभिक जांच में जो एक अभियुक्त पकड़ा गया है, उसके अनुसार पैसे के लेनदेन में यह घटना हुई है. हालांकि एक और मुख्य अभियुक्त है, जो इस घटना का साजिशकर्ता है, जो अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही घटना का वास्तविक कारण पता चल पायेगा. इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि उक्त मामले में आरंभिक जांच में जो एक अभियुक्त पकड़ा गया है. उसके अनुसार पैसे के लेनदेन में यह घटना हुई है.

 

यह भी पढ़े

समस्तीपुर में बाइक लूटकांड में 2 अपराधी गिरफ्तार

अवैध हथियार के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  कस्‍तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सखी वार्ता का आयोजन

अब आशा कार्यकर्ता भी बनवाएंगी आयुष्मान कार्ड , बीडीओ ने की बैठक

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

पौधारोपण के जरिए ही भविष्य की पीढ़ी को सुरक्षित रखा जा सकता है- जिला पदाधिकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!