बिहटा में युवक को अपराधियों ने गोली मारी:डीएसपी बोले- हत्या करने वाले भी गांव के ही हैं
आरोपी की बहन के साथ अवैध संबंध का शक
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिले के बिहटा थाना इलाके के इटवा दोघरा गांव में एक किसान की हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने किसान को गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया।वहीं, घटना की सूचना पर दानापुर डीएसपी टू और बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया ।
इसके बाद शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के इटावा दोघरा गांव निवासी रामाधार यादव का पुत्र अंजीत कुमार (35) के रूप में किया गया है। दो गोली मारी गई वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। युवक को दो गोली मारी गई है। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि सभी मामलों पर जांच की जा रही है।
क्या बोले डीएसपी डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के दोघरा गांव में अंजीत कुमार को गांव के ही जितेंद्र और मनोज कुमार ने गोली मार दी। फिलहाल, अवैध संबंध का मामला सामने आ रहा है। यहां जांच में पता चला है कि आरोपी की बहन के साथ मृतक गलत काम करते पकड़ा गया था। बदला लेने की नीयत से हत्या की गई है। फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़ कर भागे हुए हैं।
यह भी पढ़े
अवैध पत्थर लदे हाईवा पर कार्रवाई के बाद निगरानी के रडार पर थे थानेदार
बेटी क़ी विदाई से ठीक 24 घंटे पहले पिता का क़त्ल, बेटी के प्रेमी ने क़ी लोमहर्षक वारदात
“तीन बार और डसूंगा, नौवीं बार तू नहीं बचेगा…”
महिला SDM संगीता राघव को मिली धमकी, मुकदमा दर्ज
मशरक की खबरें : सांप के डसने से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम
यूथ एंड इको क्लब समर कैंप के समापन पर 5 दर्जन छात्र-छात्रा पुरस्कृत
रेप पीड़िता से मिला लोजपा शिष्टमंडल, पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का दिया भरोसा
प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए