मुंगेर में युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह ललमटिया गांव के पास बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के कमर से लगते पेट बाहर निकल गई. गंभीर अवस्था में युवक को इलाज के लिय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां से परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल युवक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार के रहने वाले व्यवसायी एनके पाहुजा के 34 वर्षीय पुत्र भवेश कुमार के रूप में हुई.
घटना के कारणों की जानकारी नहीं घटना के संबंध में बताया जा रहा कि भवेश की सोमवार को मोहल्ले में लोगों से झगड़ा हुआ था. इसको लेकर कोतवाली थाने में मोहल्लेवासियों ने शिकायत भी की थी. पुलिस के डर से वह घर छोड़ कर पिछले दो दिनों से फरार था.भावेश के पिता ने बताया कि आज सुबह उसने मुझे फोन किया कि पापा मुझे किसी ने गोली मार दी है. मैं ललमटिया कब्रिस्तान के पास गिरा हूं.
हमलोग जब तक वहां पहुंचे, तो स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए हम लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. भवेश के पिता ने कहा कि इस घटना के पीछे के कारणों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग नहीं जानते हैं कि उसे गोली क्यों और किसने मारी. हां मेरे बेटे के गले से सोने का चैन गायब है. घायल की स्थिति गंभीर इधर, इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर है.
बाएं कमर में गोली लगा है और पेट से बाहर आने का एग्जिट प्वाइंट बना हुआ है. वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह ट्रेनी एसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. एक युवक की गोली लगने के बाद सामने आई हैं. उसका इलाज तोप खाना बाजार स्थित नेशनल हॉस्पिटल में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम भी वहां पूछताछ के लिए भेजी गई है. उसके परिजनों से जानकारी ली जा रही है.
यह भी पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर
लोकसभा चुनाव की ड्यूटी लेकर हथियार समेत निकली महिला सिपाही गायब; लापता होने से मचा हड़कंप
सिसवन की खबरें :लोकसभा चुनाव में सिसवन में 117 बूथ पर होंगे मतदान
क्या है ब्लू इकोनॉमी पॉलिसी जिस पर पीएम मोदी काम कर रहे है ?
भाजपा हो गयी सफाचट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट- तेजस्वी यादव
सिब्बल की दलील पर क्यों भड़क गए जज- सुप्रीम कोर्ट
दो और मुख्यमंत्री जाएंगे जेल- अरविंद केजरीवाल