अपराधियों ने युवक की गोली मार कर हत्या की:इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा, कई मामलों में आरोपी था
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के शेखा के रोज के नजदीक रविवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया। आनन-फानन में लोगों ने युवक को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पाकर खाजेकला थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि करते हुए पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी 2 डॉ गौरव कुमार ने बताया कि मृतक युवक की पहचान सोनू कुमार 35 वर्ष के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सोनू कुमार का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
पैदल ही फरार हो गए बदमाश रविवार की देर रात सोनू कुमार अपने घर के नजदीक बैठा था। इसी क्रम में चार की संख्या में अपराधी मौके पर पहुंचे और सोनू ताबड़तोड़ कई गोलियां चला दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से पैदल ही फरार हो गए। गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल सोनू को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोनू कुमार का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछता शुरू कर दी है। घटना को लेकर पटना सिटी के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि सोनू कुमार का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला जा रहा है। घटनास्थल से पुलिस ने गोली के कई खोखे बरामद किए हैं।
यह भी पढ़े
डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन इन दोनों ने पैसे के खातिर अपने ईमान को बेच डाला…
वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 वर्षीय छात्र की हत्या मामले में किया बड़ा खुलासा, 5 आरोपी धराए
विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट से भाजपा को झटका
शातिर लुटेरों ने की हत्या या अपने ने दी दगा? रिटायर्ड IAS की पत्नी मोहिनी दुबे का मर्डर बना मिस्ट्री
बिहार में बेखौफ हुए बदमाश: घर में घुसकर महिला को मारी गोली, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद
पीएम मोदी सिर्फ अपने चमचों को इंटरव्यू देते हैं-राहुल गांधी
ED से बचने को PM नरेंद्र मोदी ने गढ़ दी परमात्मा वाली कहानी: राहुल गांधी