पटना में युवक को मारी गोली, रंगदारी नहीं देने पर हुआ था विवाद

पटना में युवक को मारी गोली, रंगदारी नहीं देने पर हुआ था विवाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नालंदा में मामूली विवाद को लेकर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. चार लोगों को गोली लगने की सूचना है. इनमें एक की हालात नाज़ुक बतायी जा रही है. सभी जख्मियों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.पुलिस गांव में कर रही कैंपः नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव की घटना है.

गोली लगने से जो घायल हुए हैं उनमें नवीनगर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, नरसिंह प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिवकुमार, मुरारी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शामिल है. गोलीबारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है. क्या है मामलाः घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का तार लगाया जा रहा है.

गोलीबारी के आरोपियों ने जबरन बिजली मिस्त्री को दूसरी जगह तार लगाने का दबाव बना रहे थे. बिजली मिस्त्री ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज आरोपी बिजली मिस्त्री की पिटाई करने लगे. बीच बचाव करने कुछ अन्य ग्रामीण पहुंचे. उनके बीच कहासुनी हुई. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ.

फिर कुछ लोग गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जिससे आसपास में खड़े 4 ग्रामीणों को गोली लग गई.गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है नारद मुनि सिंह, थानाध्यक्ष

यह भी पढ़े

देश में अधिक गर्मी क्यों पड़ रही है?

मलेशिया एयरलाइंस का विमान 10 वर्ष से हुआ लापता,नहीं मिला कोई सुराग

लेखक रस्किन बॉन्ड ने अपने जीवन का 90 बसंत पार किया

   सीवान के  रोहित सिंह ने  पावरलिफ्टिंग में चार गोल्ड मेडल जीतकर  जिले का नाम किया रोशन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!