सीवान के भगवानपुर हाट में प्रेम प्रसंग में युवक का गला रेत निर्मम हत्या
गांव के सीमा पर बगीचे से पुलिस ने शव को किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भीखमपुर पंचायत के एराजी नगवां गांव रामनरेश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार का शव गांव की सीमा पर नहर के किनारे एक बगीचा से सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। युवक की गला रेतकर निर्मम ढंग से हत्या किया हुआ शव बरामद हुआ। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो बगीचा में खून से लथपथ शव को देखकर ग्रामीणों को सूचित किया। जब ग्रामीण स्थल पर पहुंच शव की पहचान की। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार,एसआई शैलेश कुमार सिंह,अनिकेत कुमार तथा बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया तथा पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया। घटना को लेकर घटनास्थल पर जुटी भीड़ में काफी आक्रोश देखा गया। लोग हत्यारों की पहचान एवं उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दो बड़े भाई राजू कुमार व दीपक कुमार तथा एक बहन नीलू देवी है।
हत्या की जांच के लिए भगवानपुर पहुंचा श्वान दस्ता
निर्मम तरीके से हुई हत्या की जांच के लिए सोमवार को श्वान दस्ता क्षेत्र के एराजी नगवा गांव पहुंचा।जहा सबसे पहले श्वान घटना स्थल पर पहुंचा।घटना स्थल से बरामद लड़की की चपल को श्वान दस्ता में शामिल कर्मी ने श्वान को सुघाने के बाद श्वान के साथ घटना स्थल से दक्षिण के तरफ गया।जिसके बाद कर्मी पीछे पीछे गए।हालांकि श्वान मामले का उद्भेदन नहीं कर पाया।
घटना स्थल से लड़की और लड़का का चपल और गमछा बरामद
घटना स्थल से पुलिस ने एक पैर का चपल और एक जोड़ी लड़का का चपल,एक गमछा,एक गर्दन का टूटा माला बरामद किया है।
भाई के फर्द बयान पर एक लकड़ी सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मृत युवक के भाई दीपक कुमार के फर्द बयान पर पुलिस से एक लड़की सहित पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है।जिसमे एक लड़की और चार अज्ञात युवकों के खिलाफ आरोप लगाया है।दीपक ने बताया की कल एक लड़की फोन करके बुलाई थी।जिसपर भाई मिलने के लिए गया।लेकिन लड़की किसी आड़ में छुप गई और बोली की हाथ उठाओ तो उसने अपना हाथ उठाया।जिसके बाद लड़की ने रात में मिलने के लिए बोली।जिसपर वह मिलने के लिए गया था।पुलिस ने कॉल ट्रेस के आधार पर गांव के ही दो युवकों की तलास में जुट गई।जिसमे बताया जा रहा है की दोनों युवक घटना के बाद से गांव छोड़ कर फरार हो गए है।
गांव के ही युवकों पर परिजनों का शक
घटना के संबंध में युवक के पिता रामनरेश प्रसाद ने बताया की हत्या में गांव के युवक ही शामिल है।कोई बाहरी नहीं है।जब युवक का मोबाईल नम्बर से ट्रेस किया जाएगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
युवक के भाई का शादी का खुशी गम में तब्दील
मृत युवक के भाई दीपक कुमार का शादी का बरात रविवार को कानपुर से वापस आया था।जिसके बाद सभी परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी का जश्न मनाने के लिए रुके ही थे।तभी सोमवार की सुबह में युवक की हत्या की सूचना मिली।जैसे ही युवक मौत की सूचना मिली कि शादी की खुशी गम में तब्दील हो गया।इसके बाद युवक की माई पुनीता देवी दहार मारकर रोनी लगी जिन्हे संभालने के लिए शादी में शामिल होने आई महिला जुटी हुई थी।
यह भी पढ़े
सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का हुआ उदघाटन
मशरक की खबरें : डॉ नागेश्वर मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
सात दिवसीय महादेवा महोत्सव का हुआ उदघाटन
“स्पेस” का नुक्कड़ नाटक “औरतें उठी नही तो” महिलाओं की समस्याओं और शोषण पर करारा प्रहार
आज का सामान्य ज्ञानआइए “अमृत बाजार पत्रिका” के बारे में जानते हैं
चिकित्सक से परेशान मरीज के परिजनों ने घंटो किया हाई वोल्टेज ड्रामा
पटना में ठेला चालक हत्याकांड में तीन अपराधी गिरफ्तार, गला रेतकर उतारा था मौत के घाट