प्रेम-प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या की
करते थे अपराध, छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मुंगेर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां प्रेम-प्रसंग में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना से नाराज लोगों ने मृतक के शव को एनएच-80 पर रखकर जाम कर दिया और जमकर हो-हंगामा किया. वारदात की सूचना मिलने के बाद जमालपुर थाना, हेमजापुर ओपी और सफियासराय ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
प्रेमिका के चाचा ने की थी पिटाई
घटना सिंघिया गांव का है. बताया जाता है कि बीते चार अगस्त को प्रेम-प्रसंग में एक लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था. मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने युवक के दोस्त मनीष कुमार को बुलाकर थाने में पूछताछ की थी. दरअसल लड़की के परिजनों को शक था कि लड़की को भगाने में मनीष का हाथ है. इसको लेकर लड़की पक्ष के परिजनों ने मनीष की जमकर पिटाई कर दी थी और उसका मोबाइल फोन छीन लिया था.
मोबाइल वापस देने के बहाने बुलाकर की पिटाई
घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने लड़का-लड़की को बरामद कर लिया और लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया. इसके बाद मामला लगभग शांत हो गया था. लेकिन इसी बीच लड़की के चाचा ने मनीष को मोबाइल फोन वापस देने के बहाने घर पर बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद गंभीर चोटें आने के चलते मनीष की मौत हो गई.
शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सिंघिया बढ़ई टोला निवासी राजेश कुमार शर्मा का पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. मनीष 12वीं का छात्र था और सिंघिया उच्च विद्यालय में पढ़ता था. वहीं, सिंघिया चौक के रहने वाले मिथलेश साह का पुत्र दिव्यांशु कुमार उसका दोस्त था. दिव्यांशु का गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद वह 4 अगस्त को अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था. मृतक के परिजनों ने लड़की के चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
करते थे अपराध, छापेमारी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने नवादा के बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो पटना में बाइक चोरी कर कम दामों में बंगाल में बेच देते हैं. पुलिस ने नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र में दबिश देकर गिरोह के सरगना अमर ज्योति कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं नाबालिग शातिर को पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के एक लॉज से गिरफ्तार किया है और उसी के निशानदेही पर अमर की गिरफ्तारी हुई है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चित्रगुप्त नगर से चोरी की गयी बाइक को बाइपास स्थित एक होटल के बाहर से बरामद कर लिया है. थानेदार मनोरंजन भारती ने बताया कि पूछताछ में उसने गिरोह के सरगना सहित अपने सात अन्य साथियों का नाम उजागर किया है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
सीसीटीवी से चोरों की हुई पहचान
तीन दिन पूर्व पत्रकार नगर के चित्रगुप्त नगर से वैशाली निवासी एक युवक की बाइक अस्पताल के बाहर से चोरी हो गयी. इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस के सामने दो शातिर का चेहरा सामने आया. पुलिस अमर ज्योति की पहचान कर अगमकुआं स्थित एक लाज में छापेमारी करने पहुंची. वहां एक नाबालिग मिला, जिसका चेहरा फुटेज में देखा गया था और वह बाइक चोरी के अमर के साथ फरार हो गया था. उसने पूछताछ में अमर का ठिकाना बताया. पुलिस नवादा में दबिश दी और अमर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
लॉज था ठिकाना
मिली जानकारी के अनुसार लाज में चोरों का पूरा गिरोह ठहरता था. अमर और उसके साथी पिछले तीन माह में पत्रकार नगर से करीब 20 बाइक चुरा चुके है. अमर और उसके साथी चोरी की बाइक को किसी पार्किंग में खड़ी कर देते थे. फिर अमर नवादा के राजा नाम के युवक से संपर्क करता था. राजा ही अमर से चोरी की बाइक को 5 से 7 हजार रुपये में खरीदता था. राजा उन सभी बाइक को बंगाल में में बेच देता था. पत्रकार नगर थाने की पुलिस नवादा के राजा की तलाश में छापेमारी कर रही है.