सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा

सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 4 घंटे में दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी सोमवार को सुल्तानगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी चंद्रभूषण ने दी।डीएसपी ने बताया कि रविवार को जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच के बाद जगदीशपुर थाना में सनहा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सत्यापन कर आरोपी संतोष कुमार मंडल को हिरासत में लिया और पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में संतोष मंडल ने वायरल वीडियो में दिखाए गए हथियार और कारतूस की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हथियार और कारतूस को बरामद कर लिया। आरोपी पहले भी जा चुका है जेल पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर वादे निवासी सुभाष मंडल का बेटा संतोष मंडल है।

आरोपी पहले भी शराब पीने के आरोप में उत्पाद थाना द्वारा जेल भेजा जा चुका है,डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जगदीशपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हथियार लहराकर वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करना लोगों में भय और दहशत फैलाने जैसा प्रतीत होता है, जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है।

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के प्रति जनता में विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

कोटा में आत्महत्या करने वाली छात्रा कृति ने अपने सुसाइड नोट में क्‍या लिखा था ? पढ़े

 सिधवलिया की खबरें : टोंका फंसा बिजली जला रहे सोलह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

 

देवी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा के साथ  हुई जलभरी, पूरा इलाका भक्तिमय  

Leave a Reply

error: Content is protected !!