युवा उत्साह पूर्वक ले रहे टीका, अधिकारी टीकाकरण के सफलता के लिए कर रहे है दौरा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन इलेक्शन की तरह बूथवार टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है।सभी सबंधित अधिकारी से लेकर कर्मी तक रोज नए नए प्रयोग कर लोगो को इसके लिए जागरूक कर रहे है।बुधवार को प्रखण्ड के रशूलपुर व हुस्सेपुर पंचायत के बूथ नम्बर 71 से 80 बूथों पर टीकाकरण हुई,अट्ठारह वर्ष से चौआलिस के बीच के लोगो का टीकाकरण बीआरसी परिसर की गई।अभियान को पूर्ण सफलता के लिए सारण डीआरडीए निदेशक जनार्दन प्रसाद अग्रवाल,बी डी ओ विभु विवेक,सी डी पी ओ वर्तिका सुमन, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पर्यवेक्षक भोला भगत डोर टू डोर चल रहे टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया,इसके आस पास गांव में घूम कर लोगो को जागरूक किया।बीडीओ बिभु विबेक ने बताया कि टीकाकरण के लिए एक हजार टिका उपलब्ध कराई गई है।लोग लाइन में लगकर हाई स्कूल रशूलपुर में टिका लिया,स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने बताया कि 45 वर्ष के ऊपर 112 लोगो के बीच टीकाकरण हुई,जबकि 18 से 44 वर्ष के बीच के 629 युवाओ ने उत्साह पूर्वक टिका लिया,कुल 741 टीकाकरण हुई।
यह भी पढ़े
श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला
चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
विश्व बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहे वीक ऑफ़ एक्शन में हुआ हित धारकों का हुआ उन्मुखीकरण
मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद