क्रिकेट के तरफ युवाओं का हो रहा है झुकाव-विकास सिंह
बघौना के प्रिंस ने फिर किया कमाल, 12वी में अव्वल अंक लाकर किया क्षेत्र को गौरवान्वित!
श्रीनारद मीडिया, सीवान,बिहार
एकमा प्रखंड के कर्णपुरा आमडाढी और मुबारकपुर के बीच फाइनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह द्वारा फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने इस फाइनल मैच में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इसके साथ ही विकास सिंह ने मंच से बताया की ऐसे कमजोर बच्चे जो आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ने में असमर्थ हो हम उसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और बेहतर से बेहतर मदद करेंगे।
उन्हों ने आगे कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।आज कल खास करके क्रिकेट के तरफ युवाओं का काफी झुकाव हो रहा है। मौके पर पृथ्वी कुमार, नितेश कुमार सिंह, अजय सोनी, मिठ्ठू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
बघौना के प्रिंस ने फिर किया कमाल, 12वी में अव्वल अंक लाकर किया क्षेत्र को गौरवान्वित!
सिसवन प्रखंड के बघौना गांव निवासी प्रदीप कुमार पांडेय व पूनम देवी के परिवार वालों के चेहरे खुशी से खिल गए, जब शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। ज्ञात हो कि उनके पुत्र पुत्र प्रिंस कुमार पांडेय ने जारी किए 12वीं साइंस के परीक्षा में 460 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वही जारी अंक पत्र में प्रिंस कुमार पांडे ने गणित में 100 नंबर हासिल किया है तथा अन्य विषयों में भी डिस्टिंक्शन मार्क्स हासिल किया है। वह एसटीडी कॉलेज घुरापाली का छात्र है।
बताते चले की 2022 में आयोजित दसवीं की परीक्षा में भी अपने जिले में प्रिंस टॉप आया था। प्रिंस कुमार पांडे के पिता तो एक किसान है। वे किसी तरह अपने बच्चों को पढ़ना लिखना चाहते हैं। वही प्रिंस कुमार पांडे बहुत मेहनती रहा है। प्रिंस कुमार पांडे राजकीय मध्य विद्यालय बघौना तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय बघौना का छात्र रहा है। विद्यालय के शिक्षक विनय कुमार भारतीय ने बताया कि प्रिंस शुरू से ही मेहनती रहा है तथा कक्षा में हमेशा नियमित रहा है। वह पढ़ाई को लेकर हमेशा एकाग्र रहता था। वही प्रिंस कुमार पांडेय के इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने गौरवान्वित महसूस करते हुए शुभकामनाएं दिया है।
बातचीत के क्रम में प्रिंस कुमार पांडेय ने अपने सफलता के लिए माता पिता व गुरुजनों का आभार जताते हुए बताया कि उसके मेरिट में आते ही उसे बिहार बोर्ड ने पटना बुलाया था। इसका वहां भी साक्षात्कार हुआ था। पर स्क्रीनिंग के बाद उसे जो अंक हासिल हुए उससे संतुष्ट नहीं है। फिर भी वह आगे चलकर एक इंडियन एयरफोर्स में ऑफिसर बनना चाहता है। इस सफलता पर शिक्षक मिथिलेश कुमार, राजू तिवारी, नागेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, रजनीश पांडेय, फैयाज अहमद, बाबूजान अली, चंद्रदीप सिंह, व नीतू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दे कर उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
- यह भी पढ़े……………
- क्या मत्स्य संपदा को लेकर चिंता बढ़ी है?
- पुतिन की जीत का भारत के लिए क्या मतलब है?
- क्या बिहार के होली में भी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज