हथियार के साथ फोटो डालने पर युवक गिरफ्तार
मोतिहारी में एसपी के निर्देश पर की गई कार्रवाई, भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में एक युवक को अपने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ फोटो लगाना महंगा पर गया। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी युवक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर टोला कसवा वार्ड नंबर आठ निवासी पप्पू शर्मा उर्फ पवन शर्मा के रूप में की गई है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सोशल मीडिया टीम को इसकी जानकारी मिली थी। इसके बाद युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश चकिया थानाध्यक्ष को दिया गया।
सूचना मिलने के साथ ही चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने कहा कि वह साल 2020 में भी आर्म्स एक्ट के मामले में एक बार जेल जा चुका है।
छापेमारी टीम में चकिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, पीएसआई अफजल रजा समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
यह भी पढ़े
अररिया में व्यवसायी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, हथियार और रुपए बरामद
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का रिजल्ट हुआ प्रकाशित
स्टेटिक दंडाधिकारी जसवंत सिंह ने छात्राओं के साथ किया दुर्व्यवहार
डीएम जी. कृष्णैया हत्या कांड की बरसी
रेप-मर्डर केस : ढाई घंटे में गिरफ्तारी, 25 दिनों में जांच पूरी, सिर्फ 61 दिन में मिला न्याय