युवक को घर में बंधक बना हुई पिटाई से मौत

युवक को घर में बंधक बना हुई पिटाई से मौत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़ियां टोले लिलही के एक युवक को पड़ोसी घरवाले ने बंधक बना पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना पर पहुंच पुलिस बंधक से मुक्त करा गंभीर रूप से घायल अवस्था में घायल युवक को सीचसी में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति देख चिकिसक सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवक ने दम तोड़ दिया।घटना सोमवार के सुबह करीब चार बजे की बताई जाती है।

मृत युवक कौड़ियां टोले लिलही निवासी मुनिलाल महतो का 20वर्षीय पुत्र रोहित कुमार बताया जाता है।मौत की सूचना मिलने मृतक के परिजन थाना एवं अस्पताल पहुंच बवाल काटा।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की कौड़ियां टोले लिलही निवासी हंशनाथ महतो ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी की उसके घर में एक व्यक्ति घुस गया है।जिसकी पिटाई करने से घायल हो गया है।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाई।

थानाध्यक्ष ने बताया की मामला प्रेम प्रसंग का है।उन्होंने बताया की राहुल कुमार हंसनाथ महतो के घर में गलत नीयत से घुसा था।जिसे लड़की के घर वालो ने पकड़ लिया और रस्सी से बांध कर उसकी ईट से कुच कुच कर पिटाई कर दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।उन्होंने बताया की घायलावस्था में रोहित को बंधनमुक्त कराकर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया।जिसे पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया।

थाना लाने के बाद घायल रोहित की एक बार फिर तबियत बिगड़ने लगी।जिसे देख पुलिस ने अस्पताल में दोबारा भर्ती कराया। चिकित्सक ने घायल युवक का स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । शव को परिजनों ने एनएच 227 ए पर रख प्रदर्शन किया । पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों में हुई झड़प में एस आई रवि कुमार एवं ए एस आई शैलेश कुमार सिंह घायल हो गए । एसडीपीओ के समझाने पर सड़क से जाम तीन घंटा बाद हटा ।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  हथियार के बल पर बाइक की लूट

उत्तर प्रदेश ATS ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट को गिरफ्तार किया

ऑटो में लावारिस मिला नवजात… किन्नर ने कहा- मैं बनाऊंगी इसे बड़ा अफसर

रघुनाथपुर में सुहागिन महिलाओ ने पीपल के पेड़ में पीला घागा लपेटकर मनाया सोमवती अमावस्या

वोटर कार्ड में सुधार को लेकर सारण डीडीसी ने बीएलओ संग की बैठक ,दिए दिशा निर्देश

Leave a Reply

error: Content is protected !!